ETV Bharat / state

रमदहा जल प्रपात, अमृतधारा में नए साल 2024 का जश्न, सैलानी बढ़े तो सुरक्षा भी बढ़ाई

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 1:57 PM IST

Ramdaha waterfalls नए साल 2024 का जश्न मनाने के लिए ज्यादातर लोग घूमने निकले हुए हैं. छत्तीसगढ़ के सभी टूरिस्ट स्पॉट में सैलानियों की भीड़ जुट रही है. सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अमृतधारा और रमदहा जल प्रपात में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. Amritdhara

Ramdaha waterfalls Strict security arrangements
अमृतधारा और रमदहा जल प्रपात में बढ़ाई गई सुरक्षा

सैलानी बढ़े तो सुरक्षा भी बढ़ाई

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: रमदहा जलप्रपात और अमृतधारा इन दिनों पर्यटकों का बेस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां हर दिन सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए इन टूरिस्ट स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

रमदहा जलप्रपात, अमृतधारा में सुरक्षा कड़ी : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले नए साल के जश्न के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी पुलिस निरीक्षकों को संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.

पहले से प्रशासन अलर्ट: सोमवार को नए साल की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच छत्तीसगढ़ के कई टूरिस्ट स्पॉटों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो. प्रशासन ने नदी और डैम के साथ ही झरनों पर टीम को मुस्तैद कर दिया है. लोगों को सुरक्षा को लेकर समझाइश दी जा रही है, ताकि लोग भी पहले से सतर्क रहकर नया साल सेलिब्रेट करें. कई बार ऐसा होता है कि नए साल का जश्न मनाने के दौरान लोग डैम या फिर झरने के आसपास पहुंच जाते हैं. उन्हें तैरना भी नहीं आता है. इस चक्कर में युवाओं की जान तक चली जाती है. इस तरह का हादसा अमृतधारा और रमदहा जलप्रपात में हो चुका है. यही कारण है कि प्रशासन पहले से ही अलर्ट है.

नए साल के जश्न में कोरोना जेएन1 वैरिएंट दे रहा टेंशन, जांजगीर चांपा में मिला सीजन का पहला कोविड मरीज
बलरामपुर पहुंचा अयोध्या राम मंदिर अक्षत कलश, शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत
सीएम विष्णुदेव साय ने अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजा छत्तीसगढ़ का 3000 क्विंटल सुगंधित चावल
Last Updated :Jan 1, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.