बलरामपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का अक्षत कलश शनिवार को बलरामपुर पहुंचा. बलरामपुर के रामानुजगंज में महिलाओं ने शोभायात्रा निकाल अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया. छोटे बच्चे और पुरुष भी शोभायात्रा में शामिल हुए. सभी भक्ति गीत पर नाचते गाते नजर आए. लोगों में राम मंदिर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
अक्षत कलश पहुंचने पर शोभायात्रा: 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले राम मंदिर का अक्षत कलश पूरे देश में पहुंचाया जा रहा है. इस कलश के माध्यम से लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अक्षत कलश रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा तो लोग काफी उत्साहित नजर आए. केरवाशीला, आरागाही सहित कई गांवों में अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
अक्षत कलश को लेकर ग्रामीणों में उत्साह: रामानुजगंज क्षेत्र में बंगाली समुदाय बाहुल्य दर्जनों गांव हैं. केरवाशीला, कमलपुर और आरागाही में अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचने के बाद यहां के ग्रामीण आस्था और भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन और नृत्य करते हुए पूरे गांव में फेरी निकाले. जिले के बंगाली समुदाय ने अक्षत कलश का स्वागत किया. अक्षत कलश को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया. अक्षत कलश शोभायात्रा में बलरामपुर की महिलाएं बढ़-चढ़कर शामिल हुईं.
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों के बीच खासा उत्साह का माहौल है.