ETV Bharat / state

महासमुंद का थोक सब्जी बाजार देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित, सुबह लगी भीड़, टूटे नियम

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:52 AM IST

शहर के थोक सब्जी बाजार को देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. जिसके बाद कंटेनमेंट जोन से थोड़ी ही दूर पर व्यापारियों की भारी भीड़ लग गई. सभी अपने दूकान से जरूरी सामान लेने पहुंच रहे थे.

vegetable market declared late night containment zone
थोक सब्जी बाजार देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित

महासमुंद: शहर के कंटेनमेंट जोन में भीड़ जुटने का मामला सामने आया है. देर रात शहर के जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रशासन ने पूरी तरह से बंद दिया है. वहां शहर 175 थोक सब्जी व्यापारी अपना व्यापार करते थे. बता दें यहां से पूरे शहर को सब्जी सप्लाई की जाती थी. अचानक देर रात इस जगह पर कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद इलाके के 1 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया. ऐसे में सुबह व्यापारियों की भीड़ यहां जुटने लगी थी.

थोक सब्जी बाजार देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित

इलाके में सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रात में कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के कारण सब्जी व्यापारी किसी प्रकार की तैयारी नहीं कर सके थे. किसी की भारी मात्रा में सब्जियां तो किसी के पैसे दुकानों और गोदामों में थे.सब्जी व्यापारियों का कहना है कि हम अपना व्यापार करने के लिए तराजू ,बाट ,गाड़ी, बची सब्जियां, बही खाता वहां से निकालना चाहते हैं. ऐसे में मांग को लेकर इलाके में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ गई. व्यापारियों की माने तो देर रात अचानक सील बंद करने से इस एरिया में 25 हजार किलो सब्जी खराब हो सकती है.
पढ़ें: भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो

बता दें भीड़ वाले इलाके से महज कुछ कदम में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे थे. वहीं अधिकारियों का मामले में कहना है कि सब्जी व्यापारियों को उनका सामान दिया जाएगा ताकि अपना व्यापार कहीं और से चला सकें. इसके लिए उनकी ओर से लिस्ट दिए जाने हैं. जिसके बाद एक-एक व्यक्ति को अंदर से अपना सामान लाने की व्यवस्था की जाएगी. हर व्यक्ति को सामान लेने अंदर जाने दिया जाएगा लेकिन उन्हें सैनिटाइज भी किया जाएगा. मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण के साथ ही अंदर जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रशासन सब्जी वालों को व्यापार के लिए नई मंडी में स्थान दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.