ETV Bharat / state

लापता युवक के हत्या की गुत्थी सुलझी, पड़ोसी निकला कातिल

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:49 PM IST

brother and nephew murdered their uncle in mahasamund
सगे भाई और भतीजे ने की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

लापता युवक के सगे भाई और भतीजे ने जमीन के लिए हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने लापता युवक के पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पड़ोसी ने हत्या करने की बात स्वीकार की.

महासमुंद: जिले के ग्राम आवला चक्का से 7 दिनों से लापता युवक की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. लापता युवक के सगे भाई और भतीजे ने जमीन के लिए हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने लापता युवक के पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पड़ोसी ने हत्या करना स्वीकार किया.

सगे भाई और भतीजे ने की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

सरायपाली थाना के ग्राम आवला चक्का की रहने वाली शोभा यादव ने 6 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि, 'उसके पति ठंडाराम यादव 4 जनवरी को रात 8 बजे यह कह कर घर से गए कि अभी आधे घंटे में आता हूं पर अभी तक नहीं आए.'

'पत्र में की गई थी फिरौती की मांग'
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु कर दी. 7 जनवरी को ठंडाराम यादव के घर के बाहर एक पत्र मिला जिसमें 81 हजार रुपए की फिरौती मांगते हुए अर्जुनी में छोड़ने की बात लिखी थी और पैसा नहीं देने पर ठंडाराम यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी जानकारी ठंडाराम की पत्नी ने पुलिस को दी.

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी. लापता ठंडाराम यादव के मोबाइल की डिटेल जांच करने पर पता चला कि उसके पड़ोसी बसंत चौहान ने ही आखिरी बार फोन किया था.

दूसरा पत्र मृतक का मिला
10 जनवरी को ठंडाराम के घर से दूसरा पत्र पुलिस को बरामद हुआ. जिसमें लिखा था कि 'वह एक लड़की से प्यार करता है और वही लड़की गर्भ से है जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता है, इसीलिए वह बाइक लेकर गया है. बाइक के कागजात में गड़बड़ी होने के कारण बाइक को जला दिया हूं और मोबाइल को 6 हजार में बेच दिया हूं. आप लोगों को पुलिस के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. मैं डिलीवरी के बाद आ जाऊंगा.'

पुलिस को हुआ पड़ोसी पर शक
पुलिस को ठंडाराम के पड़ोसी पर शक हुआ और पुलिस ने बसंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो बसंत चौहान ने सब कबूल दिया. बसंत ने बताया कि, 'ठंडाराम का सगा भाई बाबूलाल यादव और भतीजा विजय यादव ने 3 एकड़ जमीन के लिए मुझे 81 हजार में जान से मारने की फिरौती दी थी.'

कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या
क्योंकि बसंत और ठंडाराम छोटी-मोटी चोरी करते थे, लिहाजा बसंत ने ठंडाराम को पैसे बंटवारे के लिए बुलाया और अपने साथ अपने साले शीतल चौहान को भी ले लिया था. उसके बाद दोनों ने वहीं कुल्हाड़ी से मारकर ठंडाराम की हत्या कर दी और लाश को वहीं पैरा में छुपा दिया. उसके बाद मृतक के कपड़े और बाइक में आग लगा दी.

पुलिस ने बसंत की निशानदेही पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Intro:एंकर- महासमुंद जिले के ग्राम आवला चक्का से 7 दिनों से लापता युवक की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है लापता युवक के सगे भाई और भतीजे ने जमीन के लिए दी थी हत्या की सुपारी पुलिस लापता युवक के पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पड़ोसी ने हत्या करना स्वीकार किया पुलिस आरोपी के निशानदेही पर लापता युवक की लाश व 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फिरौती पत्र वाह कुल्हाड़ी जप्त कर धारा 302, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही में जुटी।


Body:वीओ 1 - सरायपाली थाना के ग्राम आंवला चक्का की रहने वाली शोभा यादव ने 6 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ठंडा राम यादव उम्र 35 वर्ष 4 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे यह कह कर घर से गए कि अभी आधे घंटे में आता हूं पर अभी तक नहीं आए पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की 7 जनवरी को ठंडा राम यादव के घर के बाहर एक पत्र मिला जिसमें ₹700000 की फिरौती मांगते हुए अर्जुनी में छोड़ने की बात लिखी थी और पैसा नहीं देने पर ठंडा राम यादव को जान से मारने की धमकी दी जिसकी जानकारी ठंडा राम की पत्नी ने पुलिस को दी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी लापता ठंडा राम यादव के मोबाइल की डिटेल जांच करने पर पता चला कि उसका पड़ोसी बसंत चौहान ही आखरी बार फोन किया था 10 जनवरी को ठंडा राम के घर से दूसरा पत्र पुलिस को बरामद होता है जिसमें लिखा था कि वह एक लड़की से प्यार करता है और वही लड़की गर्भ से है जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता है इसीलिए वहां बाइक लेकर गया है बाइक के कागजात में त्रुटि होने के कारण बाइक को जला दिया हूं और मोबाइल को 6000 में बेच दिया हूं आप लोगों को पुलिस के पास जाने की आवश्यकता नहीं है मैं डिलीवरी के बाद आ जाऊंगा पुलिस को ठंडा राम के पड़ोसी पर शक हुआ और पुलिस ने बसंत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो बसंत चौहान ने सब कबूल दिया बसंत ने बताया ठंडा राम का सगा भाई बाबूलाल यादव और भतीजा विजय यादव ने 3 एकड़ जमीन के लिए मुझे 81000 में जान से मारने की फिरौती दी थी क्योंकि बसंत व ठंडा राम यादव छोटी-मोटी चोरी करते थे लिहाजा बसंत ने ठंडा राम को पैसे बंटवारे के लिए बुलाया और अपने साथ अपने साले शीतल चौहान को भी लिया था उसके बाद दोनों ने वही कुल्हाड़ी से मारकर ठंडा राम की हत्या कर दी और लाश को वही पैरा में छुपा दिया उसके बाद मृतक के कपड़े व बाइक में आग लगा दी पुलिस ने बसंत के निशानदेही पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जप्त कर धारा 302 120 बी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


Conclusion:बाइट 1 - जितेंद्र शुक्ला एसपी महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
Last Updated :Jan 11, 2020, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.