ETV Bharat / state

कोरिया: चिरमिरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई, 7 दुकानों पर चला बुलडोजर

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 4:38 PM IST

चिरमिरी में SECL प्रबंधन ने डोमनहिल में अतिक्रमण किए गए 7 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. SECL की इस कार्रवाई को विपक्ष ने राजनीति का नाम दिया है.

Chirmiri SECL breaks into 7 encroached shops in Domanhill at chirmiri
कोरिया में अतिक्रमण

कोरिया : चिरमिरी में एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से सुबह- सुबह अतिक्रमण की गई दुकानों पर कार्रवाई की गई. प्रशासन ने डोमनहिल की 7 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के समय एसईसीएल अधिकारियों के साथ प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौजूद रही.

चिरमिरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई

दरअसल, एसईसीएल के लीज की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर दुकान बना ली थी. इससे पहले भी इस जगह की तीन अन्य दुकानों को तोड़कर कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई को राजनीति का रूप भी दिया जा रहा है. पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'सभी अवैध दुकानों को एसईसीएल द्वारा जगह खाली करने का नोटिस दिया गया था पर कुछ ही दुकानों को तोड़ा गया. जो कांग्रेस के लोगों की दुकाने थी उसे नहीं तोड़ा गया'.

जीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन

भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर एसईसीएल के जीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था. बातचीत के बाद एसईसीएल और प्रशासन ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद बची बाकी दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी. रविवार को अतिक्रमण की गई दुकानों को तोड़ा गया है.

पढ़ें : कोरिया: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के डोमनहिल में 27 जुलाई को SECL ने अतिक्रमण हटाया था. जिसका बीजेपी नेताओं ने विरोध किया था, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और दीपक पटेल ने कहा कि SECL कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रही है. सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं की दुकानों को तोड़ा गया है.

अन्य दुकानदारों को भी दिया गया नोटिस

मनेन्द्रगढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और दीपक पटेल ने कहा था कि नियम सबके लिए एक जैसे हैं, SECL शासन के इशारे पर काम न करें. दीपक पटेल ने SECL पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बनाए जा रहे दुकानों को तोड़ा गया है, जबकि अन्य दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. ये गलत है, उन्होंने कहा कि वे SECL के इस कदम का विरोध करते हैं और जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.

Last Updated :Aug 9, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.