ETV Bharat / state

MCB crime news: नारायणपुर में मर्डर का आरोपी मरवाही से गिरफ्तार, पैसों के लेन देन में हुई थी हत्या !

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:03 PM IST

एमसीबी जिले में झगराखाण्ड थाना अंतर्गत नारायणपुर में लगभग 26 जनवरी की रात हुए अंधे कत्ल के मामले को झगराखाण्ड पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में आरोपी को जीपीएम जिले से गिरफ्तार किया गया है.

MCB crime news
अंधे कत्ल का आरोपी मरवाही से गिरफ्तार

एमसीबी : 26 जनवरी 2023 को प्रार्थी मोहर सिंह ने छिपछिपी थाना झगराखाण्ड आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसके बेटे दुर्गा सिंह की लाश नउवानाला सरइझोथा नारायणपुर के चट्टान के उपर खून से लथपथ पड़ी है. पहली नजर में हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस ने मर्डर केस दर्ज किया.उसके बाद पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित किया गया. विवेचना के दौरान झगराखाण्ड, लेदरी, मनेन्द्रगढ़ में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिला एमसीबी साइबर सेल टीम की मदद से कॉल डिटेल प्राप्त कर और मृतक के बैंक खातों का विवरण एवं एटीएम फुटेज की जांच की गई. मृतक ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी : प्रकरण में पैसों के लेन देन को लेकर घटना होने की आशंका होने पर से संदेही शिवनारायण निवासी कांसबहरा, बेलझरिया थाना मरवाही जिला जीपीएम को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक दुर्गा सिंह को माह अक्टूबर 2022 में उसकी गाड़ी का किस्त पटाने के लिये 15 हजार रूपये उधारी दिया था. उधारी का पैसा वापस मांगने पर मृतक हमेशा टाल मटोल करता रहा. 28 जनवरी 2023 को आरोपी की भांजी की शादी होने से आरोपी को पैसों की अत्यंत आवश्यकता थी. आरोपी 25 जनवरी 2023 की सुबह मृतक से पैसा मांगने गया तो फिर से टाल दिया और शाम को आने पर पैसा देने की बात कही. जिस पर आरोपी भयंकर नाराज होकर पैसा नहीं देने पर हत्या का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में भ्रष्टाचार, आरोपी फरार

कैसे की हत्या : 25 जनवरी लगभग 6 बजे आरोपी घर से टांगी निकाल कर मोटर सायकिल में छिपाकर नारायणपुर आया. दुर्गा से शिवनारायण ने पैसा मांगा.जिस पर नउवानार नाला के पास चट्टान पर मिलने के लिए कहा. 25 जनवरी 2023 की शाम लगभग 7.30 बजे आरोपी नउवानार नाला के चट्टान में दुर्गा सिंह के पहुंचने पर पैसे की मांग किया. तो दुर्गा सिंह ने पैसा देने से मना कर दिया गया. जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने मोटर सायकिल से टांगी निकालकर तीन-चार बार दुर्गा पर प्रहार कर दिया. घटना में प्रयुक्त टांगी, मृतक का मोबाइल और घटना के समय पहने आरोपी के कपड़े को बरामद कर लिया गया है.आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.