ETV Bharat / state

कोरिया में आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी, बिजली की तार टूटने से पावर सप्लाई ठप

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:34 PM IST

कोरिया में आए आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए. इसके कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए. अभी भी कई इलाकों में बिजली नहीं आई है. पावर सप्लाई ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Many trees fell due to thunderstorm in Koriya
कोरिया में आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी

कोरिया: आंधी-तूफान से बुधवार को कई पेड़ गिर गए, जिसके कारण कई इलाकों की बिजली चली गई. बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने के कारण पावर सप्लाई ठप हो गई है. ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

no electricity from many hours
बिजली का तार टूटने से पावर सप्लाई ठप
कई गांवों में पेड़ टूटे, बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटा प्रशासनकोरिया के विकासखंड भरतपुर के अंतर्गत 84 ग्राम पंचायतों में आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए. इससे सड़क मार्ग भी बाधित हो गया. वहीं जगह-जगह बिजली के तार टूटने से पावर सप्लाई ठप हो गई. चक्रवाती तूफान तौकते का असर जिले में शाम 5 बजे से शुरू हुआ. इस चक्रवाती तूफान से जिले और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ गिर गए. जगह-जगह बिजली के तार टूटने से रात से ही बिजली और पानी की समस्या बनी रही. जनहानि की खबर भी सामने आई है. कुवारपुर पशु औषधालय के सामने मुख्य मार्ग पर नीम का पेड़ गिर जाने से आवागमन ठप हो गया. इससे बिजली का तार भी टूट गया है.
no electricity from many hours
बिजली का तार टूटने से पावर सप्लाई ठप

कई गावों में बिजली गुल: कोरिया में आंधी और बारिश से सैकड़ों बिजली के खंभे धराशायी

आंधी से नुकसान

देवगढ़ में मेन रोड से छपरा टोला के बीच मेन तार पर पेड़ गिर गया.
सिंगरौली में पुरानिहा पारा में आम का पेड़ गिर गया है. इससे 11kv का तार टूट गया है.
मरखोही में आइडिया टावर की तरफ 11kv वायर पर बांस का पेड़ गिरा है. इस पर गाज भी गिरी है.
डोमहरा में 11 kv लाइन (तीनों फेस का तार) टूट गया है.
मसौरा में बिजली का पोल गिर गया है.
गांजर में मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़, आवागमन ठप, बिजली का तार भी टूटा.
देवगढ़ में भमरहा टोला में पेड़ गिर गया है.
कोटाडोल पूर्वपारा में आम का पेड़ गिर गया है. 11 kv की तार और बिजली का पोल भी धराशायी हुआ है.

no electricity from many hours
बिजली का तार टूटने से पावर सप्लाई ठप

आंधी-बारिश से कई पेड़ धराशायी, कोरबा के कई इलाकों में 2 दिन बाद भी बिजली नहीं

गांव की करीब सभी सड़कों पर पेड़ गिरे मिले. इसके कारण काफी जगहों पर बिजली के तार और खंभे गिर गए. हाइटेंशन तार जमीन पर आ गिरे. इस भीषण आंधी के कारण भरतपुर विकासखंड में ब्लैक आउट है. अब तक जनकपुर में बिजली व्यवस्था ठीक से बहाल नहीं हो पाई है, वहीं पेड़ गिरने से शहर में जगह-जगह जाम लगा रहा. इस चक्रवाती तूफान के कारण प्रशासन को लाखों का नुकसान हुआ है.

Many trees fell due to thunderstorm in Koriya
कोरिया में आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.