ETV Bharat / state

CG Toppers Helicopter Ride: स्टेट टॉपर सुनीता और प्रिया ने लिया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:42 AM IST

एमसीबी की दो टॉपर छात्राओं ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद लिया. आज रायपुर में प्रदेशभर के टॉपर स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराया गया.

CG Toppers Helicopter Ride
हेलीकॉप्टर जॉयराइड का टॉपर्स ने उठाया आनंद

एमसीबी: रायपुर में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों ने ऊंची उड़ान भरी. शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलिकॉप्टर को रवाना किया. भरतपुर की सुनीता बैगा और मनेंद्रगढ़ की प्रिया रोहरा ने इस हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद लिया. सुनीता बैगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल भरतपुर से 12वीं की मेरिट सूची में उत्तीर्ण हुई हैं. सुनीता डॉक्टर बनना चाहती हैं.

टॉप करने का मिला फल: हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि "मैं आज रातभर सो नहीं पाई, बार-बार घड़ी देख रही थी कि कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठी और बहुत मजा आया. मेरे परिवार के कोई भी सदस्य आज तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमें हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका दिया इसके लिए मैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं." विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने कहा कि "छोटे से शहर से आकर यहां हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नहीं है. हेलीकॉप्टर जॉयराइड मिलने से मैं बहुत खुश हूं."

CG Toppers Helicopter Ride: सीजीबीएसई के 78 टॉपर्स बच्चों ने की हेलीकॉप्टर राइड, कहा- बहुत मजा आया
CG Toppers Helicopter Ride:बगैर डरे हेलीकॉप्टर राइड का मजा लेते नजर आए सीजीबीएसई टॉपर्स
CG Toppers Helicopter Ride: सीजीबीएसई के 78 टॉपर्स बच्चों ने की हेलीकॉप्टर राइड, कहा- बहुत मजा आया

धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा की रहने वाली दीपिका ने दसवीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर परीक्षा पास की है. दीपिका बताती हैं कि "बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी."

नारायणपुर की प्रतिज्ञा जुर्री ने कक्षा बारहवीं में 84.06% अंक हासिल किया है. प्रतिज्ञा के माता-पिता श्रमिक हैं, रोजी-मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं. प्रतिज्ञा नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव से हैं. वह रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं.

एन कुमारी बैगा कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं. मां गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं. मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है. मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं."

एमसीबी ने दिए दो टॉपर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली दो छात्राएं हेलीकॉप्टर जॉयराइड में पहुंची. एमसीबी से प्रिया रोहरा और सुनीता बैगा ने रायपुर में जॉयराइड का आनंद लिया. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, प्रिया और सुनीता का उत्साहवर्धन करने के लिए रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे. उन्होंने दोनों छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.