ETV Bharat / state

Collector Jandarshan : कलेक्टर जनदर्शन से कितना फायदा, जानिए

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:15 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छत्तीसगढ़ का नवगठित जिला है. कलेक्टर पीएस ध्रुव के मुताबिक जिले में कलेक्टर जनदर्शन में आ रहे मामलों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है. यहां सभी विभागों को मिलाकर 1895 प्रकरण मिले हैं. इनमें 1646 प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है.

MCB Jandarshan
कलेक्टर जनदर्शन में तेजी से हो रहा समस्याओं का निराकरण

जनदर्शन में तेजी से हो रहा समस्याओं का निराकरण

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कलेक्टर जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण तेजी से हो रहा है.जिला जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण करने में जिले का खड़गवां ब्लॉक सबसे अव्वल है. कलेक्टर पीएस ध्रुव के निर्देशन में खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में खड़गवां ब्लॉक के जनपद पंचायत के कुल 304 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है. जनदर्शन में खड़गवां जनपद के आए एक भी मामले लंबित नहीं हैं. वहीं खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आए हुए 67 मामले में 62 मामले निराकृत किये जा चुके हैं. सिर्फ 5 मामले लंबित है. इसके अलावा खड़गवां तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त कुल 133 प्रकरण में 129 मामलों का निराकरण किया गया है और केवल 4 प्रकरण लंबित है.

खडगवां ब्लॉक में शत प्रतिशत निराकरण :आपको बता दें कि खड़गवां के बाद भरतपुर ब्लाक जनदर्शन के मामलों का निराकरण करने में अव्वल है. भरतपुर तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त 153 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया है. यहां एक भी मामले लंबित नही हैं.जनदर्शन में भरतपुर जनपद को प्राप्त 222 प्रकरणों में 219 प्रकरणों का निराकरण किया गया है और सिर्फ 3 मामले लंबित हैं.


मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के जनदर्शन में अब तक शिक्षा विभाग से सम्बंधित 29 प्रकरण आये हैं. जिनमें 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. 8 प्रकरण लंबित हैं. नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में आए कुल 18 मामलों में 15 मामलों का निराकरण किया जा चुका है. सिर्फ 3 प्रकरण लंबित है.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केवल 2 प्रकरण आये हैं. जिनका निराकरण किया जा चुका है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में 4 प्रकरण आए हैं. जिनमें 2 प्रकरण का निराकरण किया गया है. 2 प्रकरण लंबित हैं.

ये भी पढ़ें- कलेक्टर पीएस ध्रुव का सख्त अंदाज, सड़क निर्माण का लिया जायजा

अब तक कितने समस्याओं का निराकरण : नवगठित जिले के जनदर्शन में अब तक सभी विभागों के कुल 1895 प्रकरण प्राप्त हुए हैं. जिनमें 1646 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. 249 प्रकरणों का निराकरण शेष है. नए जिले में प्रत्येक बुधवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है. जिसमे कलेक्टर पीएस ध्रुव खुद फरियादियों के आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देते हैं. कलेक्टर जनदर्शन में वन विभाग के कुल 116 मामले आये. जिनमें 30 प्रकरण का निराकरण किया गया है. 86 प्रकरण लंबित है.विद्युत विभाग में 5 प्रकरण आये हैं. एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है. कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जनदर्शन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को इन विभागों के प्रकरण निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.