ETV Bharat / state

स्कूल में ताला लगा था और साहब शाला प्रवेश उत्सव मना रहे थे

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:40 PM IST

स्कूल में ताला लगाकर शाला प्रवेश उत्सव मना रहे

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के स्कूल में ताला लगाकर शाला प्रवेश उत्सव मना रहे थे, मामले में बीईओ ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

कोरिया: एक तरफ जहां प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में सरकार के अभियान को पलीता लगाया जा रहा है. यहां के मनेन्द्रगढ़ विकास खंड के बुंदेली हाई स्कूल में ताला लगा था और शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल और BEO मौजूद थे.

वीडियो

छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 'सर्व शिक्षा अभियान' के तहत प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि विनय जायसवाल विधायक और जनपद सदस्य मौजूद थे. उत्सव के दौरान बंजी माध्यमिक और हाई स्कूल में ताला लगा नजर आया और बच्चे पानी पिलाते दिखे.

जांच के बाद कार्रवाई

बीईओ से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में एक शिक्षक के रहने की बात कही गई थी. बीईओ ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - एक ओर जहां प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के आयोजन कर रही है वहीं दूसरी ओर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में सरकार के अभियान को पलीता लगाया जा रहा है । अभियान के तहत सभी स्कूलों को समय पर खोलना चाहिए लेकिन मनेंद्रगढ़ के बंजी में आज सभी स्कूल बंद रहा जब मनेन्द्रगढ़ विकास खंड के बुंदेली हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है । इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल और बी.ई.ओ. मौजूद थे ।
Body:वी.ओ.- बुंदेली हाई स्कूल के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि विनय जायसवाल विधायक और जनपद सदस्य मौजूद थे । उत्सव के दौरान बंजी माध्यमिक और हाई स्कूल में ताले नजर आये । वही उत्सव के दौरान स्कूल के बच्चे पानी पिलाते नजर आए । जंहा प्रशासन अभिभावकों से बच्चों को काम नही करवाने की कह कर स्कूल भेजने की बात करते है वही दूरी ओर बच्चो से काम कराया जा रहा है । जब इस बारे में हमने बात की तो बी.ई.ओ. का कहना था हमारे द्वारा एक शिक्षक को स्कूल में रहने की बात कही गई थी और हम जांच कर कारवाही करेंगे ।
बाइट - गिरीश कुरचुनिया बी.ई.ओ.,मनेन्द्रगढ़Conclusion:अब देखना यह होगा कि इस मामले में किस प्रकार की कार्यवाही होती है जिससे जिम्मेदारी अपनी जिम्मेदारी की अनदेखी ना करें ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.