ETV Bharat / state

Korba Sports Academy: खेल एकेडमी बना सफेद हाथी, नहीं हो रहा खेलों का आयोजन

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 12:42 PM IST

Korba Sports Academy
खेल एकेडमी बना सफेद हाथी

Korba Sports Academy कोरबा में इंदिरा गांधी स्टेडियम को स्पोर्ट्स एकेडमी में तब्दील किया गया था.जिसमें फुटबॉल,बॉलीबॉल,बास्केटबॉल और स्वीमिंग यानी चार खेलों की ट्रेनिंग और सुविधाएं दी जानी थी.लेकिन स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुआत के बाद से अब तक खेलों को लेकर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए.वहीं कोरबा में इन चार खेलों से संबंधित कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो सका है.

कोरबा : इंदिरा गांधी स्टेडियम को अपग्रेड करके 4 जनवरी 2021 को स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा हुई थी. जिसमें चुने हुए खेलों के खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी.इसके लिए प्रशासन की ओर से नगर निगम कोरबा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड यानी बालको के बीच एमओयू हुआ था. जिसके तहत खेल एकेडमी को संचालित करने, रखरखाव और खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं देने की जिम्मेदारी बालको प्रबंधन को सौंपी गई थी.लेकिन ये घोषणा और एमओयू महज कागजों तक ही सिमट कर रह गई.आज हालात ये हैं कि इस दिशा में कोई भी काम नहीं हुए.वहीं जिन खेलों का आयोजन खेल संघ के माध्यम से होता था.वो भी बंद हो चुका है.


पहले होता था खेलों का आयोजन : पहले स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ के माध्यम से खेलों का आयोजन होता था.जिसमें वो सारे खेल आयोजित किए जाते थे जो ओलंपिक संघ के दायरे में आते थे.लेकिन जब से एमओयू साइन हुए और इसकी जिम्मेदारी बालको प्रबंधन को दी गई.तब से स्टेडियम में खेलों का आयोजन नहीं हुआ. एथलेटिक्स के स्पोर्ट्स, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला ओलंपिक संघ ने परिसर में कराया है. कई बार राज्य के बाहर से भी खिलाड़ियों ने यहां आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया है.

वर्तमान में इंदिरा गांधी स्टेडियम को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और तैराकी के लिए चिन्हित कर दिया गया है. इन्हीं चार खेलों के लिए स्टेडियम को स्पोर्ट्स एकेडमी के तौर पर तैयार किए जाने की घोषणा हुई है. खिलाड़ियों के लिए कोच और आवासीय प्रशिक्षण की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को हमें नहीं मिला है. सुरेश क्रिस्टोफर, सचिव, जिला ओलंपिक संघ

अब क्या हो रही है परेशानी : एमओयू के पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होती थी. जिसमें खिलाड़ियों को ठहराने और अन्य सुविधाओं को शामिल किया जाता था.इसके लिए जिला ओलंपिक संघ प्रशासन और नगर निगम से अनुमति लेता था.लेकिन अब बालको प्रबंधन से अनुमति लेने की बात कही जाती है.वहीं बालको प्रबंधन सिर्फ चार खेलों को करवाने की बात कहता है.बाकी के खेलों के आयोजन में असमर्थतता जाता है.लेकिन जिन चार खेलों के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई गई है. ना तो वो खेल हो रहे हैं और ना ही ओलंपिक संघ खेलों का आयोजन करा पा रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण हुआ स्टेडियम वीरान है. खिलाड़ियों के काम नहीं आ पा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद होने के बाद भी खेलों पर रोक लग गई है.इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी आरके साहू ने आगामी दिनों में खेलों के आयोजन का आश्वासन दिया है.

प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम को 4 खेलों के लिए एकेडमी बनाया गया है. इन चार खेलों में खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. राज्य भर से खिलाड़ियों को चिन्हित कर यहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी. प्रशिक्षण के लिए कोच और सभी तरह की सुविधाएं यहां मौजूद होंगी. खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है. प्रक्रिया जारी है, एकेडमी बनने के बाद यहां अन्य खेलों के आयोजन के संबंध में फिलहाल जानकारी नहीं है. सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करने की जिम्मेदारी एमओयू के तहत बालको को दी गई है. आर के साहू, प्रभारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग

इग्नू ने दी एमएससी करने की सुविधा, कोरबा के पीजी कॉलेज में शुरु हुआ कोर्स
कोरबा कलेक्टर ने जनचौपाल लगाकर वनांचल की बेटियों को दी खुशी
पुरातत्व संग्रहालय से बेशकीमती बंदूकों की चोरी

स्टेडियम का नहीं हो रहा कोई इस्तेमाल : प्रियदर्शिनी इंडिया गांधी स्टेडियम में स्विमिंग पूल, क्रिकेट स्टेडियम, बैडमिंटन के लिए इंडोर हॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और स्केटिंग पाथ मौजूद हैं. लेकिन यहां किसी भी तरह का आयोजन नहीं हो पा रहा है. स्पोर्ट्स एकेडमी की घोषणा के बाद जिले के खेल प्रेमियों में यह आस जागी थी कि अब खिलाड़ियों के अच्छे दिन आएंगे. लेकिन चिन्हित खेलों के लिए भी यहां किसी भी तरह की सुविधाएं अब तक विकसित नहीं की गई है. बालको के साथ नगर निगम और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का एमओयू हुआ है. उसकी अवधि 5 वर्ष है. इसका दूसरा वर्ष शुरू हो चुका है. लेकिन किसी भी तरह की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.