ETV Bharat / state

IPL 2024 में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार एक फरार - online betting

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 9:57 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:11 AM IST

पेंड्रा पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की और मोके से 2 आरोपियों को सट्टा ऑपरेट करते धर दबोचा है. वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताथ कर रही है, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ONLINE BETTING in IPL 2024
IPL 2024 में ऑनलाइन सट्टा (ETV BHARAT)

ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आईपीएल2024 के लखनऊ V/S दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने दो सटोरियों को पेंड्रा पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल से 30 से अधिक सट्टा खिलाने का लिंक मिला है. पुलिस आरोपियों के बैंक खाते सीज करा कर आगे जांच शुरू कर दी है.

दो सटोरिए गिरफ्तार, एक फरार : जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि पेण्ड्रा इलाके में कुछ लोग आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने साइबर सेल और पेण्ड्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने पेण्ड्रा के दुबटिया छपराटोला में दबिश दिया. जहां तीन व्यक्ति मोबाइल फोन से सट्टा आपरेट करते मिले. इन तीन आरोपियों में एक पुराने जुए का फड़ संचालन करने वाला बाजार पारा निवासी प्रकाश केंवट, दूसरा पेण्ड्रा के लोहतरैया पारा निवासी आरोपी हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया.

"हमें सूचना मिली थी कि पेंड्रा थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद हमने मुखबिर लगाया था, जिनकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया है. एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. इनके पास से मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें कई सट्टा के लिंक मिले हैं. पूछताछ की जा रही है और नाम सामने आ सकते हैं." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम

पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी फरार : पुलिस की घेराबंदी करने के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह तीसरा आरोपी पहले भी आईपीएल सट्टा केस में गिरफ्तार हो चुका था, वो फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें तीसरे फरार आरोपी की पहचान रितेश सुल्तानिया के रूप में हुई है.

केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी: दोनों पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 04 नग मोबाइल हैंडसेट, नगदी 1500 रुपये और एक बाइक बरामद किया गया है. उनके खिलाफ पेंड्रा पुलिस थाना में धारा 07, 08 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.

पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे: पुलिस इनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड और मोबाइल की जांच भी कर रही है. मोबाइल में लगभग 28 बैंक खातों के जरिए कई यूपीआई आईडी बना कर लाखों रुपयों का लेनदेन करने का ब्यौरा मिला है. पुलिस ने आरोपियों के सभी खाते सीज करा दिए हैं. साथ ही जिले में संचालित बैंकों से इससे संबंधित खातों की जानकारी लेकर डांच कर रही है. पुलिस अधिकारी की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दुष्कर्म का आरोपी टीचर निलंबित, केस दर्ज होने के बाद से फरार - GPM Teacher suspend
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident
नकली सोना देकर असली पैसा ठगने वाले अरेस्ट,ओड़िशा से धरे गए तीन आरोपी - Gaurela Pendra Marwahi Fraud Case
Last Updated :May 16, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.