ETV Bharat / state

Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:16 PM IST

lead in investigation of missing news anchor
लापता न्यूज एंकर की तलाश तेज

कोरबा में 5 साल बाद भी लापता न्यूज एंकर केस का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने दर्री कोरबा मेन रोड पर सड़क को खोद दिया है. कंकाल ढूंढने के लिए 3D स्क्रीनिंग मशीन मंगाई गई है. परत दर परत राज से पर्दा उठ रहा है. हालिया खुलासे में पता चला है कि एक ही बैंक से लापता न्यूज एंकर और मुख्य संदेही के नाम पर अलग-अलग लाखों रुपए का लोन है.

कोरबा: लापता न्यूज़ एंकर की तलाश जारी है. 5 साल बाद इस मामले के सुलझ जाने की उम्मीद जगी है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. बुधवार की रात पुलिस के आला अधिकारी कोरबा दर्री मेन रोड पहुंचे. कुछ स्थान को चूने से मार्क भी किया, लेकिन गुरुवार को इस स्थान पर किसी भी तरह की खोदाई नहीं की गई है. एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि टीपी नगर स्थित एक बैंक से दोनों के नाम पर अलग-अलग लोन सैंक्शन है. इसमें से एक लोन चुकता भी किया जा चुका है. जबकि दूसरे लोन की एक भी किस्त जमा नहीं है.


10 और 15 लाख के अलग-अलग लोन: बैंक लोन के जरिए ही पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट मिले थे. टीपी नगर स्थित एक बैंक से मुख्य संदेही जिम संचालक युवक के नाम पर जिम विस्तार के लिए 10 लाख रुपए का लोन सैंक्शन किया गया था. इसी बैंक से लापता न्यूज़ एंकर सलमा के नाम पर भी ब्यूटी पार्लर के नाम पर 5 लाख रुपये का लोन सैंक्शन हुआ. जिम संचालक ने जो लोन लिया था. उसे काफी मशक्कत के बाद वसूला गया. पिछले महीने ही एनपीए हो जाने के बाद यह लोन चुकता हुआ. जबकि सलमा के नाम पर लिए गए 5 लाख के लोन की एक भी किस्त जमा नहीं हुई है. बैंक प्रबंधन लगातार सलमा को ढूंढ रही है. लेकिन आज तक कोई पता नहीं चला है. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही लोन 2018-19 में बैंक से सैंक्शन हुए थे. यही वही समय है, जब से न्यूज एंकर सलमा लापता है.

Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज
Korba News: कोरबा में पुलिस खोज रही न्यूज एंकर का कंकाल !
Korba News : प्रेग्नेंट करने के बाद शादी से इनकार, आरोपी युवक गिरफ्तार


क्रोनोलॉजी में समझिए केस:

  • साल 2018 में न्यूज एंकर सलमा जिले से लापता हुई.
  • वर्ष 2019 में सलमा के गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमुंडा थाने में दर्ज की गई.
  • लगभग 5 साल तक यह मामला दबा रहा.
  • अब से लगभग एक महीने पहले इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की.
  • बीते कुछ दिनों से बैंक से लोन वाली बात पुलिस के सामने आई. पुलिस को लापता न्यूज एंकर और संदेही जिम संचालक युवक की नजदीकियों का भी पता चला. पुलिस को कई जरूरी इनपुट मिले.
  • सोमवार की शाम पुलिस ने संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सोमवार से ही इस मामले ने रफ्तार पकड़ी.
  • मंगलवार 30 जून की सुबह से पुलिस ने दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग में नहर के किनारे की जमीन को खोदना शुरू किया. खबर फैल गयी कि इसी स्थान के नीचे एक नर कंकाल दफन हो सकता है.
  • संदेहास्पद स्थान की भौगोलिक परिस्थितियों में परिवर्तन आ जाने के कारण पुलिस ने आधुनिक तकनीक से खोदाई करने दिशा में कदम बढ़ाया. भूगर्भ विज्ञान एवम अनुसंधान केंद्र, रायपुर से सहायता लिए जाने की सूचना है.
  • बुधवार 30 मई और गुरुवार 1 जून को किसी भी तरह की कोई खोदाई का कार्य नहीं हुआ है. पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की और मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी रखी है.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: इस मामले में हम लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. संदेहियों से पूछताछ के साथ ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास भी पुलिस कर रही है. मुख्य संदेही का अखरी लोकेशन अंबिकापुर के पास का मिला है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम भी रवाना हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.