ETV Bharat / state

उरगा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया हाईवा, ड्राइवर की मौके पर मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 6:44 PM IST

उरगा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया हाईवा
उरगा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया हाईवा

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर रोड पर विवेक कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड में गिट्टी अनलोडिंग करने गए ट्रेलर चालक की 11 केवी तार की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर उरगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.परिजनों ने कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कोरबा : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला मोहम्मद फैज अहमद डेढ़ माह पहले ही कोरबा के विवेक कंस्ट्रक्शन में काम करने आया था. फैज अहमद कंपनी में ट्रेलर चालक था. जो बरबसपुर स्थित कंपनी के साइडिंग में गिट्टी अनलोडिंग करने गया था. साइट में 11 केवी का तार गया था. इस दौरान गिट्टी अनलोडिंग करते समय वाहन उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो (Driver dies due to high voltage current) गई.

करंट से ट्रक के चारों पहिए जले
करंट से ट्रक के चारों पहिए जले
करंट से तुरंत हुई मौत : करंट लगने के कारण वाहन के चारों टायर ब्लास्ट हो गएं. वहीं आसपास जो घास उगे हुए थे वो भी झुलस गए. कंपनी के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल उरगा थाना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंच जांच शुरू करते शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया. मृतक के पिता मोहम्मद शफीक ने बताया कि '' उनका बेटा कुछ माह पहले ही कमाने खाने उत्तर प्रदेश से कोरबा आया हुआ (high voltage current comes into vhicle) था.

कंस्ट्रक्शन साइट पर लापरवाही का आरोप : पिता को फोन पर जानकारी मिली कि बेटे की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि कंपनी के लापरवाही के चलते उसके बेटे की जान गई है जिस साइड पर गिट्टी अनलोडिंग हो रही थी, वहां 11 केवी तार बहुत नीचे था. वहीं अनलोडिंग करते समय साइड पर कोई नहीं था. वाहन पर हेल्फर भी नहीं था. इस साइट पर पहली बार गिट्टी लोडिंग करने फैज आया हुआ था.

परिवार के साथ मृतक मोहम्मद फैज
परिवार के साथ मृतक मोहम्मद फैज
पुलिस कर रही मामले की जांच : उरगा थाना प्रभारी (Urga police station area) सनत सोनवानी ने बताया कि '' घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की मामले की जांच की जा रही है. कंपनी के लोगों का बयान दर्ज कर जांच की जा रही है.''
Last Updated :Nov 12, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.