ETV Bharat / state

कोरबा: जमीन विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : May 31, 2020, 11:01 PM IST

dispute over land
जमीन विवाद को लेकर मारपीट

शहर के एसईसीएल जंगल कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल जंगल कॉलोनी में घर के सामने खाली पड़े जमीन पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी. घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. इस घटना में एक घायल को गंभीर चोट लगने से उसे इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों पक्षों ने चौकी पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

दो पड़ोसियों के बीच मारपीट

जंगल कॉलोनी में रहने वाले रंजन राम रमानी और अनिल चौधरी के मकान के सामने एक जमीन खाली पड़ी हुई है. बीते दिनों इस जमीन पर पेड़ गिर गया था. इस गिरे हुए पेड़ को हटाकर बेजा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. जिसे लेकर रंजन रमानी और अनिल चौधरी के बीच विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें दोनों पक्षो के लोग एक दूसरे पर लाठी और रॉड से एक दूसरे पर वार करते रहे. दोनों पक्षो के बीच काफी देर तक मारपीट होती रही. जिसके बाद कॉलोनी वासियो ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया.

पढ़ें: कोरबा में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई लौटा है एक शख्स

घायलों का इलाज जारी

घटना में दोनों पक्षो के लोगों को चोटें आई है. दोनों पक्ष मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे जहां से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसईसीएल अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बिलासपुर अपोलो रेफेर कर दिया. वहीं मारपीट में घायल दूसरे व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने मारपीट में शामिल सभी लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने रंजन रमानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.