ETV Bharat / state

MP से आकर क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने से पहले घर में रुका युवक, ETV भारत की पड़ताल का दिखा असर

author img

By

Published : May 24, 2020, 11:23 AM IST

corona infected youth  family sent to Quarantine center
कोरोना संक्रमित युवक के परिवार को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

ETV भारत की खबर का असर हुआ है. कोरोना संक्रमित युवक के परिवार को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है. ETV भारत ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी.

कोरबा: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 मई को 12 कोरोना संक्रमित मिले थे. इन प्रवासियों में से 1 संक्रमित सेंटर पहुंचने के पहले रात को सीधे अपने घर गया था, जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी. प्रशासन मान रहा था कि युवक किसी के संपर्क में नही आया है, लेकिन ऐसा नहीं था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. प्रशासन को सूचना भी ETV भारत के माध्यम से ही मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. संक्रमित के पूरे परिवार को प्रशासन ने शनिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.

SDM सुनील नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति धार्मिक प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गया था. प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में वहीं फंस गया था. इसके बाद वह व्यक्ति कुछ साधनों से 12 मई की देर रात को कोरबा पहुंचा था. प्रशासन को सूचना दिए बिना ही अपने घर कुकरीचोली पहुंच गया था. SDM ने बताया कि सुबह प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर उसे तत्काल कुकरीचोली से कुदूरमाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था. उसके सैंपल लिए गए थे. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इस संक्रमित व्यक्ति को बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

पढ़ें: कोरबा प्रशासन से बड़ी चूक, रातभर घर में रुका कोरोना पॉजिटिव मरीज

जानकारी के बाद क्या हुआ
SDM ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल और सम्पर्क हिस्ट्री खंगालने पर उसके 12 मई को देर रात ट्रक से कोरबा पहुंचकर बिना प्रशासन को सुचित किए अपने घर जाकर सुबह तक रुकने की जानकारी मिली. इसके बाद उसके माता-पिता, भाई-भाभी और भतीजी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. कुकरीचोली गांव को सैनिटाइज किया गया है. आइसोलेटेड इलाके की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने राउंड द क्लॉक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.