ETV Bharat / state

Kondagaon Viral Video : शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस, रसोई घर में जमकर थिरके कदम

author img

By

Published : May 26, 2023, 2:33 PM IST

गांव के शादी समारोह में खाना बनाने में जुटे हुए रंधवारी ग्रामीणों के डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोंडागांव जिले के बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम कोपरा के विवाह समारोह का है. क्षेत्र में गांव की शादियों में खाना बनाने वाले ग्रामीणों को रंधवारी, शादी में राशन की देखरेख करने वाले और मैनेजमेंट करने वाले को भंडारी कहा जाता है.

Kondagaon Viral Video
शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस

शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस

कोंडागांव :इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. अधिकतर गांवों में विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है. ऐसे में शादियों में नाच-गाना होता ही है. पर कुछ लम्हें कई विवाह समारोहों में यादगार बन जाते हैं. विवाह समारोह में डांस का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. विवाह समारोहों में खाना बनाने वाले नाच-गाना का आनंद नहीं ले पाते हैं क्योंकि खाना बनाकर समय पर परोसने की जिम्मेदारी उनकी ही होती है. ज्यादातर गांव के विवाह समारोह में गांव के लोग ही खाना बनाकर परोसने की जिम्मेदारी उठाते हैं. ऐसे में वे बहुत कम ही विवाह समारोह में नाच-गाने को एंजॉय कर पाते हैं.

कोपरा गांव की शादी में रंधवारियों का डांस : ऐसा ही एक शादी समारोह कोंडागांव जिले के बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम कोपरा में चल रहा था.जहां पर खाना बनाने वाले ग्रामीण खाना बनाने वाले जगह याने रसोई शेड में ही हाथ में करछी-झारा लिए पारंपरिक गानों की धुन पर थिरकने लगे. ऐसे में शादी में शामिल एक ग्रामीण चैतूराम मरकाम ने इन सुंदर पलों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं.

चैतूराम ने बताई वीडियो की सच्चाई : ईटीवी भारत ने चैतूराम मरकाम से बात की तो उन्होंने बताया कि ''कोपरा गांव में लखन सोरी के शादी समारोह का यह वीडियो है. लखन का विवाह ढोंढरा ग्राम पंचायत के फुलेश्वरी नाग के साथ हो रहा था. वीडियो शुक्रवार 19 मार्च 2023 का है. जब यह विवाह हो रहा था और खाना बनाने में जुटे ग्रामीण रसोई वाले शेड में ही खाना बनाते-बनाते हाथ में झारा,करछी,पलटा लिए पारंपरिक संगीत की धुनों पर थिरकने लगे. जिसको अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर मैंने सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.''

  1. कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल
  2. Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
  3. Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !


सोशल मीडिया में वीडियो हो रहे वायरल : अक्सर विवाह समारोहों में कई ऐसे पल होते हैं जो यादगार छाप छोड़ जाते हैं. पिछले वर्ष ऐसा ही एक वीडियो कोंडागांव के जामपदर के यादव विवाह समारोह का वायरल हुआ था. पारंपरिक संगीत की धुनों पर आईपीएल क्रिकेट खेलते युवाओं का डांस सोशल मीडिया में जमकर छाया था.जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.