ETV Bharat / state

कांकेर को विकास से परहेज! पुल और बीएसएफ कैंप के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 7:52 PM IST

Adivasis protest in Kanker
कांकेर में आदिवासियों का प्रदर्शन

कांकेर में आदिवासी पुल निर्माण और प्रस्तावित बीएसएफ कैंप को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम भी किया. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों को समझाने को लेकर लगातार प्रयास चल रहा है.

कांकेरः कांकेर जिले के पखांजूर के मरोड़ा में स्टेट हाइवे-25 में हजारों की संख्या में आदिवासियों ने चक्काजाम किया. आदिवासियों की मांग है कि बेचाघाट नदी में बनाए जा रहे पुल का काम बंद कराया जाए. पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. 27 दिन से पुल और प्रस्तावित बीएसएफ कैंप के विरोध में आदिवासी बेचाघाट में अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं.

इसी क्रम में आदिवासियों ने कांकेर में बीएसएफ कैंप का विरोध किया. प्रदर्शन में शामिल दुखू राम नरेटी ने बताया कि सरकार यहां पुल बनाने वाली है. पुल बनने के बाद कैंप लगाया जाएगा. हम अपना जल,जंगल,जमीन बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कांकेर में जल जंगल जमीन की लड़ाई काफी समय से चल रही है. यहां बिना ग्राम सभा के सरकार काम कर रही है.

प्रदर्शन में शामिल नवलू राम ध्रुव ने बताया कि बीएसएफ कैंप खुलने से सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी इलाके में जाकर ग्रामीणों की सुरक्षा नहीं करते हैं, बल्कि वे ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं. आदिवासी जवानों से खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं.

राजनांदगांव में मुखबिरी की आशंका में नक्सलियों ने उतारा ग्रामीण को मौत के घाट


लंबे समय से चल रहा प्रदर्शन

पिछले साल भर से दक्षिण बस्तर के सिलगेर में कैम्प के विरोध में ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. अब उत्तर बस्तर में भी कैंप के विरोध में आदिवासी अनिश्चतकालीन विरोध में उतर गए हैं.

इसी साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से 15 करोड़ 89 लाख 91 हजार की लागत से पुल निर्माण की घोषणा की थी. यह पुल बन जाने से कांकेर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिला नारायणपुर भी जुड़ जाएगा और क्षेत्र के लोग नारायणपुर भी आवागमन कर सकेंगे. पुल निर्माण से 150 से अधिक गांवों के लोगों का आवगमन सुलभ होगा.

कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा का कहना है कि पुल निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. अभी तक कैंप स्थापित करने का आदेश नहीं आया है. ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है.

Last Updated :Dec 31, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.