ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मुखबिरी की आशंका में नक्सलियों ने उतारा ग्रामीण को मौत के घाट

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 8:44 PM IST

राजनांदगांव में मुखबिरी की आशंका में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या से पहले नक्सलियों ने निडेली गांव में ग्रामीण का अपहरण कर लिया था. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Naxalites killed villager in Rajnand village
राजनांद गांव में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

राजनांदगांवः राजनांदगांव में मुखबिरी की आशंका में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है. पेंदोड़ी ग्राम पंचायत के निडेली गांव निवासी तिजुराम के घर करीब चार बजे पांच नक्सली पहुंचे. घर के दरवाजा खटखटाया. तिजु के घर से बाहर कदम रखते ही उसे उठा लिया.

राजनांद गांव में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

तिजुराम की पत्नी ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. नक्सलियों ने उसे धक्का देकर पत्नी को घर के भीतर कर दिया. तिजू का अपहरण कर लिया. कुछ दूरी पर जाकर उसकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने गांव के बाहर पेड़ पर कई पंपलेट भी चस्पा किए.

दो दिनों की पुलिस रिमांड पर कालीचरण, राष्ट्रद्रोह के केस में हुई है गिरफ्तारी

पुलिस जांच में जुटी

पेड़ के पंपलेट में धमकी है. पत्नी ने औंधी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तिजु के घर के कुछ दूरी पर ही उसका शव बरामद किया. घटना के बाद पेंदोड़ी गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का मानना है कि ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.