ETV Bharat / state

दो दिनों की पुलिस रिमांड पर कालीचरण, राष्ट्रद्रोह के केस में हुई है गिरफ्तारी

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:23 PM IST

कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर जिला कोर्ट में जस्टिस चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया था. यहां उनकी पेशी के दौरान समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में तैनात थे. कालीचरण समर्थकों को हाथ हिलाते हुए कोर्ट में घुसा. इससे पहले रायपुर पुलिस लाइन में डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया. जिसमें किसी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई. कालीचरण का कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आया. कोर्ट ने कालीचरण को 1 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Kalicharan sent to jail on two days police remand
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरकार में घमासान

रायपुर: कालीचरण महाराज को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गुरुवार देर शाम कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. करीब 1 घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने कालीचरण महाराज को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. रायपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. कोर्ट के अंदर वकील शरद मिश्रा ने कालीचरण की ओर से पक्ष रखा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. लेकिन रायपुर पुलिस ने कोर्ट से कालीचरण महाराज की 1 जनवरी तक रिमांड मांगी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर कालीचरण

कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा

कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस शाम 6:32 पर लेकर आई. इस दौरान बड़ी संख्या में कालीचरण के समर्थन में हिंदू संगठन के लोग जुट गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों को देखते हुए पुलिस को कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. कालीचरण महाराज को प्रथम श्रेणी की न्यायाधीश चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया. जहां करीब 1 घंटे बाद के बाद कोर्ट ने कालीचरण को पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए.

कोर्ट के बाहर काली समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे

अवैधानिक तरीके से हुई गिरफ्तारी-कालीचरण के वकील

कालीचरण के वकील शरद मिश्रा ने कोर्ट में रायपुर पुलिस के खिलाफ दलील दी. उन्होंने इस गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. पुलिस अवैधानिक तरीके से कालीचरण को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने वहां की स्टेट पुलिस को भी सूचना नहीं दिया. बिना ट्रांजिट रिमांड के पुलिस कालीचरण को रायपुर लेकर आई है. जो अवैधानिक और गलत है. इसकी लिखित सूचना संबंधित थाने और प्रशासन को देनी थी. जो छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कई राज्यों के हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया. उन्होंने यह भी दलील दी कि उनका भाषण किसी भी दो गुटों को लड़ाने के लिए नहीं था. कालीचरण के वकील शरद मिश्रा ने बताया कि राजद्रोह की धारा की जानकारी हमें नहीं है. क्योंकि पब्लिक डोमेन में एफआईआर की कॉपी में राजद्रोह की धारा का उल्लेख नहीं है. केवल दो ही धारा का उल्लेख है, जो 294, 505(2) की धारा. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं.

दो दिनों की पुलिस रिमांड पर कालीचरण

इन बिंदुओं पर पुलिस करेगी कालीचरण से पूछताछ

रायपुर कोर्ट ने कालीचरण को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. सूत्रों की माने तो पुलिस इन बिंदुओं पर कालीचरण से पूछताछ करेगी. इसमें धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के पीछे क्या मंशा थी. यह बातें कहने के पीछे कौन कौन शामिल था. रायपुर थाना पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य की एटीएस टीम और महाराष्ट्र पुलिस भी कालीचरण से रायपुर आकर पूछताछ कर सकती है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम दूसरे अन्य मामले की जांच के लिए भी रायपुर में है.

कालीचरण की गिरफ्तारी पर एमपी सीजी में बढ़ी तकरार

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर जमकर सियासत हुई. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, ''छत्तीसगढ़ पुलिस को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना था. मैंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को कहा है कि वह तत्काल छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करें. विरोध दर्ज कराएं और मामले में स्पष्टीकरण भी लें.

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरकार में घमासान

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति, इंटरस्टेट प्रोटोकॉल के उल्लंघन का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिया ये जवाब

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, ''छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के परिवार और वकील को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. कालीचरण महाराज को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा. भाजपा नेता ये बताएं कि,'' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी.''

Kalicharan Arrested: खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का पलटवार

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया है. ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि, ''हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है, आरोपी को हमारी टीम गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है.''

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

कालीचरण की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कानून को अपना काम करना है. महात्मा गांधी का अपमान अनुचित है. रमन सिंह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार भगवान राम का अपमान करने वालों पर भूपेश सरकार कब कार्रवाई करेगी. छत्तीसगढ़ की जनता यह सवाल पूछ रही है. इसका भी जवाब आना चाहिए.

धर्म संसद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा है कि, ''नकल के लिए भी अकल चाहिए. धर्म संसद बुलाने की प्रक्रिया जब शुरू की गई तो यह मालूम होना चाहिए कि किसको और कैसे बुलाया जाए, किन-किन को बुलाकर बात की जाए.''

रायपुर की धर्म संसद में दिया था आपत्तिजनक बयान

रायपुर की धर्म संसद में 26 दिसंबर को कालीचरण महाराज ने मंच से महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं बल्कि गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या करने के लिए धन्यवाद दिया था. इसके बाद मंच पर ही उनका विरोध शुरू हो गया था. देर रात रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. रायपुर पुलिस ने धारा 294, 505(2) के तहत केस दर्ज किया था. विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर राष्ट्रद्रोह की धाराएं 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295 A ,505(1)(B) , 124A को भी जोड़ा गया है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.

Last Updated :Dec 31, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.