ETV Bharat / state

Kanker Crime News: कांकेर में झाड़फूंक करने वाले बैगा बुजुर्ग की हत्या

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:53 PM IST

Kanker crime news
झाड़फूंक करने वाले बैगा बुजुर्ग की हत्या

कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम घोटिया में बीती देर रात बुजुर्ग की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली Tantrik Burjug Of Baiga Community Killed In Kanker है. घटना कांकेर मुख्यालय से 10 किमी दूर घोटिया गांव की है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों को पूछताछ में जुटी Kanker Crime News है.

झाड़फूंक करने वाले बैगा की हत्या

कांकेर: कांकेर जिला मुख्यालय के घोटिया गांव में बुजुर्ग की हत्या कर दी Tantrik Burjug Of Baiga Community Killed In Kanker गई. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर स्थानीय लोगों को सूचना दी. मौके पर पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. दरअसल घोटिया गांव से मर्दापोटी जाने वाले रास्ते पर दरियाव कुमेटी तीन सदस्यों के साथ रहता था. क्षेत्र सुनसान होने के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं स्थानीयों ने आशंका जताई है कि झाड़ फूंक भी हत्या का कारण बन सकता Kanker Crime News है.

क्या है पूरा मामला: इस पूरे मामले में एसडीओपी अनुराग झा SDOP Anurag Jha ने बताया कि " पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि मृतक दरियाव कुमेटी झाड़फूंक का कार्य किया करता था. घटना की रात 12:30 बजे चार अज्ञात नकाबपोश उनके घर पहुंचे. वे लोग घर का दरवाजा खुलवाकर बुजुर्ग तांत्रिक को अपने साथ खींचकर ले जाने लगे. पत्नी के रोकने पर अज्ञात नकाबपोशों ने महिला को घर के अंदर बंद कर दिया. kanker latest news"

उन्होंने कहा कि "सुबह जब दरवाजा खुला तो देखा कि बुजुर्ग झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति की लाश घर से कुछ दूरी पर लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. शरीर में खरोंच के निशान हैं. हत्या किए जाने का शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है."

यह भी पढ़ें: Kanker News : कांकेर में मुस्लिम युवक पर शादी का दबाव बनाने का आरोप

घर में घुसे थे चार बदमाश-परिजन: मृतक के बेटे तुरसिंह कुमेटी ने कहा कि "मेरे मां बाप और दादी साथ रहते थे. मैं अलग रहता हूं. रात में चार अज्ञात लोग आए और आवाज देने पर मां दरवाजा खोलने गई. उसके बाद लोगों ने उसे ढकेल दिया. पिताजी को अपने साथ खींचते हुए ले गए. मां को घर अंदर ढकेल के बाहर से कुंडी लगा दिए थे. हमें किसी के ऊपर शक नहीं है. मेरे पिताजी बैगा गुनिया का काम करते है. किसी व्यक्ति से दुश्मनी भी नहीं थी."

बैगा जनजाति क्या है: बैगा जनजाति द्रविड़ समूह की एक आदिम जनजाति Baiga tribe a primitive tribe of Dravidian group है. यह जनजाति भारत की अत्यंत ही प्राचीन जनजातियों में से एक है. बैगा भारत के आठ राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में निवास करते है. बैगा जनजाति अपनी अनूठी सामजिक व्यवस्था एवं संस्कृति के लिए जानी जाती है.

Last Updated :Jan 6, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.