ETV Bharat / state

Kanker Nandan Mara Bridge: कांकेर नन्दन मारा पुल का एक हिस्सा धंसा, जांच टीम ने एक छोर किया बंद, आवागमन बाधित

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:39 PM IST

Kanker Nandan Mara Bridge कांकेर नन्दन मारा पुल का एक हिस्सा धंसा गया है. जांच टीम ने एक छोर बंद कर दिया है. इससे आवागमन बाधित हो गया है. लोगों को एनएच पर वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

Kanker Nandan Mara bridge
कांकेर नन्दन मारा पुल

कांकेर नन्दन मारा पुल का एक हिस्सा धंसा

कांकेर: कांकेर से होकर गुजरने वाली एनएच-30 में आवागमन प्रभावित हो गया है. दरअसल, एनएच-30 में माकड़ी के पास कांकेर नन्दन मारा पुल की हालत बदतर है. इसे देखते हुए भारी वाहनों को रोक दिया गया है. पुल का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके कारण एनएच-30 में मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. लोगों को माकड़ी देवरी होते हुए कांकेर बायपास से आना जाना करना पड़ रहा है.

ये है पुल की मौजूदा स्थिति: दरअसल, नन्दन मारा पुल की हालत बदतर है. पुल का एक हिस्सा धंस गया है. इस हिस्से का मरम्मत करना सम्भव नहीं है. ऐसे में अब पुल तोड़ कर नया बनाना होगा. अगर ऐसा हुआ तो सालों तक आवगमन प्रभावित होगा. दुविधा की बात ये है कि इस पुल के ठीक पास से बाईपास का पुल बनाया जाना था. लेकिन इसकी नींव भी अब तक नहीं रखी जा सकी है. यदि इस पुल को बंद कर दिया गया तो एनएच-30 में रायपुर से जगदलपुर मार्ग प्रभावित होगा.

दिल्ली और कांकेर की नेशनल हाइवे विभाग की संयुक्त टीम ने जर्जर पुल होने की सूचना दी है. यही कारण है कि जगदलपुर से आने वाली भारी मालवाहक गाड़ी को केशकाल विश्रापुरी होते धमतरी रायपुर मार्ग में परिवर्तित किया गया है. साथ ही रायपुर से आने वाली मालवाहक गाड़ी को माकड़ी देवरी होते कांकेर बायपास मार्ग से परिवर्तित किया गया है. सवारी गाड़ियों का मार्ग देवरी माकड़ी कर दिया गया है. -अविनाश ठाकुर, एएसपी, कांकेर

Heavy rain in Surajpur: तेज बारिश का कहर, नदी नालों में उफान, बड़सरा पुल टूटने से जिला मुख्यालय से टूटा कई गांव का संपर्क
Heavy Rain In Kanker : तेज बारिश में बह गया गांववालों का जुगाड़ पुल, 20 गांव बन गए टापू
Rajnandgaon News : बारिश में जान से खिलवाड़, पुल पर उफनती नदी को पार कर रहे लोग

जांच टीम ने एक हिस्सा किया बंद: नन्दन मारा पुल का एक छोर नीचे की ओर दबा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यदि यहां से वाहनें गुजरती है तो पुल में बड़ा हादसा होने का भय है. इसके कारण इस छोर को बंद करवाया गया है. मामले के एनएच विभाग के अधिकारी राकेश नेताम का कहना है कि दिल्ली से आई जांच टीम के निर्देश पर एक छोर को बंद किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि पुल पूरा बंद करके मरम्मत की जरूरत या एक छोर पर काम की आवश्यकता है.

नेशनल हाइवे प्राधिकरण दिल्ली से दो सदस्यीय जांच टीम ने पूल के छोर की स्तिथि को खतरनाक बताते हुए इसे फिलहाल बंद करने को कहा है. एक हिस्से में डामर की ऊपरी परत बिछाई जा रही है. ताकि पानी अंदर न घुसे. नदी में पानी कम होने के बाद पोल लगाकर रपटा बनाया जाएगा. इसके अलावा आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. - राकेश नेताम, एनएच के एसडीओ

कई साल पुराना है नन्दन मारा पुल: नन्दन मारा पुल सालों पुराना है. यह सिंदूरी नदी पर बना हुआ है. पुल काफी समय से जर्जर स्तिथि में है. इसकी कई बार मरम्मत भी हो चुकी है. लेकिन वर्तमान में एक छोर दबने लगा है. इससे स्तिथि अब और ज्यादा खतरनाक होने लगी है. इसे देखते हुए जांच टीम ने यहां एक छोर से आवगमन बंद करवा दिया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.