ETV Bharat / state

इधर तलाश कर रही पुलिस उधर जनसंपर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 12:34 PM IST

Brahmanand Netam Public relations video
ब्रह्मानंद नेताम

Bhanupratappur by election दुष्कर्म के मामले में घिरे भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस यहां वहां भटक रही है तो वहीं नेताम अपना पूरा ध्यान उपचुनाव पर दिए हुए हैं. ब्रह्मानंद का गांव गांव घूमकर जनसंपर्क कर वोट मांगने का वीडियो सामने आया है. उधर झारखंड पुलिस के डीएसपी कांकेर कोतवाली थाने पहुंचे हुए हैं. Brahmanand Netam Public relations video

कांकेर: एक तरफ झारखंड पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुष्कर्म के तीन आरोपियों भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम, बीजेपी कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा और नरेश सोनी की तलाश कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. नेताम का गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

जनसंपर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम

Bhanupratappur by election ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने धमतरी और बालोद रवाना हुई झारखंड पुलिस

झारखंड पुलिस ने सुबह 10 बजे तक कांकेर थाने में पेश होने का नोटिस जारी किया था. लेकिन तीनों अभियुक्तों में से कोई भी थाने नहीं पहुंचा. इसी बीच झारखंड पुलिस के डीएसपी सुमित कुमार कोतवाली थाने पहुंचे हुए हैं. साथ में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार भी शामिल है. हालांकि इस दौरान झारखंड पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि झारखंड और जिला पुलिस तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धमतरी और बालोद की तरफ निकली है. Bramhanand Netam troubles increased

सोमवार का पूरा घटनाक्रम

सुबह 10 बजे: झारखंड पुलिस कांकेर थाना पहुंची

सुबह 11.30 बजे: कांकेर के मांझापारा स्थित नरेश सोनी के मकान में दबिश दी। दोपहर 12 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 1 बजेः पंडरीपानी स्थित दीपांकर सिन्हा के मकान में दबिश.

दोपहर 1.30 बजे: मुड़खुसरा स्थित पुलिस आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में दबिश दी

दोपहर 2 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 3 बजे टीम होटल पहुंची

Last Updated :Nov 29, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.