ETV Bharat / state

कवर्धा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में 35 लाख की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:47 PM IST

35 lakh stolen in auto parts shop
ऑटो पार्ट्स की दुकान में 35 लाख की चोरी

कवर्धा में 28 दिसंबर की रात आरोपियों ने 35 लाख की चोरी को अंजाम दिया था. theft in autoparts shop अब तक की इस सबसे बड़ी़ चोरी की घटना को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है. police arrested thiefs पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. kawardha news update जबकि 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में 35 लाख की चोरी

कवर्धा: 28 दिसंबर की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ शिवशक्ति ऑटो पार्ट्स दुकान में 06 आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.theft in autoparts shop आरोपी दो ट्रक लेकर रात्रि तकरीबन 01 बजे दुकान पहुंचे. एक ट्रक को दुकान के सामने खड़ा कर दिया. ताकि सामने से कुछ नजर ना आऐ और दुकान के चौकीदार उदल यादव को पहले जगाया. फिर उसका हाथ पैर बांध कर ट्रक के केबिन मे डाल दिया. kawardha news update फिर सटर का ताला तोड़कर वे दुकान अंदर दाखिल हो गए. police arrested thiefs दुकान से टायर ऑयल ग्रीस समेत विभिन्न गाड़ी पार्ट्स लगभग 35 लाख की सामग्री दो ट्रकों मे भर कर फरार हो गए.

चौकीदार को गन्ना खेत में फेंका: जिसके बाद आरोपियों ने 10 किलोमीटर दूर जाकर सिंघनपुरी गांव के पास गन्ना खेत के अंदर चौकीदार को फेक दिया. theft in autoparts shop वहां से निकल गए. police arrested thiefs सुबह सुबह चौकीदार अपने हाथ पैर की रस्सी खोलकर पैदल कवर्धा तक आया और अपने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी. kawardha news update मालिक ने फौरन कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत किया.

पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आई: इतनी बड़ी घटना सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आई. theft in autoparts shop जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल और टोल प्लाजा के सीटी टीवी कैमरे को खंगाला. तब जाकर ट्रक का नंबर मिला. जिसके बाद पुलिस ने उतराखंड पासिंग की दोनों ट्रकों की छानबीन शुरू की. पुलिस ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उतराखंड पुलिस से संपर्क किया. police arrested thiefs टोलटैक्स देने के लिए आरोपियों ने फास्टैग का इस्तेमाल किया था. kawardha news update पुलिस को इससे मोबाइल नबर का भी पता चला गया. नंबर को ट्रैक करते हुए मध्यप्रदेश के सतना जिला पहुंच गई. सतना जिला की आखरी सीमा पर नेशनल हाईवे 13 में दोनों ट्रक मिले.

फरार आरोपियों की तलाश जारी: पुलिस ने जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया. तब आरोपी ट्रक लेकर भागने लगे. theft in autoparts shop कई बार चलती ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर भी मारा. लेकिन आखिरकर दोनों ट्रक को रोकने में पुलिस कामयाब हुई. लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चार आरोपी मौके से फरार हो गए. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. police arrested thiefs पुलिस ने चोरी की सामग्री और चोरी में इस्तेमाल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. kawardha news update दोनों आरोपियों को पुलिस कवर्धा लेकर आई. अन्य फरार चार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी रशीद और गुलहसन दोनों उतराखंड के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियो से अभी और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: कवर्धा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, अवैध शराब पर कार्रवाई से भड़के गांववाले

"चोरी के मास्टरमाइंड की तलाश जारी ": एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया की "ट्रांसपोर्ट नगर मे शिवशक्ति ऑटो पार्ट्स दुकान में हुए. theft in autoparts shop चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. kawardha news update चोरी की सभी सामग्री और चोरी में इस्तेमाल दो ट्रक को जब्त किया गया है. police arrested thiefs चोरी का मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाऐगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.