ETV Bharat / state

Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी

author img

By

Published : May 14, 2023, 6:55 PM IST

Road accident in chilpi valley of Kawardha
चिल्फी घाटी में लगा लम्बा जाम

कवर्धा के चिल्फी घाटी में एक ट्रक से गन्ने का रस सड़क पर गिर गया. जिससे यहां रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 घंटे से जाम है. कई गाड़ियां फंसी हुई है. रोड पर गाड़ियां स्लिप कर रही है. जिसकी वजह से यह लंबा जाम लगा है

कवर्धा के चिल्फी में लगा जाम

कवर्धा: जिले से होकर गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के चिल्फी घाटी में बड़ा हादसा हो गया है. जिसकी वजह से दस किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. सकड़ पर वाहन घंटों से फंसे हुए हैं. जिससे बस और छोटे वाहनों में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि हादसे में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.


क्या है पूरा मामला: गन्ने के रस से भरा ट्रक चिल्फी घाटी के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था. लेकिन यहां के नागरमोरी घाट के पास यह ट्रक पलट गया. जिससे सड़क पर गन्ने का रस जिसे गन्ने का शीरा भी कहते हैं. वह गिर गया. ऐसे होने से सड़क पर कीचड़ और फिसलन की स्थिति हो गई. फिसलन के चलते गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही है. कुछ बाइक और कार आगे बढ़ने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गए. रास्ते पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. चिल्फी थाना पुलिस सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ते को शुरु करने में जुटी है.

  1. छत्तीसगढ़ में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के बढ़ाए गए पद, 920 पदों पर होगी भर्ती
  2. Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
  3. Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत में इस खास विधि से करें पूजा


महिलाएं और बच्चे हो रहे परेशान: घाटी के आसपास किसी भी तरह का होटल या ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग परिवार जनों के साथ घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. लोगों के पास ना खाने का कोई समान है, ना ही पाने का पानी है. इससे महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल हो रहा है. गर्मी और धूप के कारण लोग अपने वाहन से बाहर भी नहीं निकल सकते. बीमार पड़ने का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में वाहनों में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस घाटी से रोजाना गुजरते हैं हजारो वाहन: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में हर रोज सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना होता है. ऐसे में रास्ते पर किसी भी तरह से कोई समस्या होने से आवागमन बाधित होती है और चंद मिनटों में ही वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.