ETV Bharat / state

Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना

author img

By

Published : May 14, 2023, 11:31 AM IST

Updated : May 15, 2023, 7:45 AM IST

दुर्ग पुलिस को शनिवार को बस स्टैंड से गांजे की तस्करी की खबर मिली. सूचना के बाद पुलिस टीम दुर्ग बस स्टैंड पहुंची और 7 पैकेट्स अपने कब्जे में लिया. पैकेट्स खोलने पर पुलिस को उसमें 13 करोड़ रुपये का 21 किलो से ज्यादा का सोना मिला.Durg police seized gold worth Rs 13 crore

Durg police seized gold
दुर्ग में 13 करोड़ का सोना जब्त

दुर्ग में 13 करोड़ का सोना जब्त

दुर्ग: सिटी कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड में यात्री बस से 21 किलो 7 सौ ग्राम सोना जब्त किया. 7 पैकेट्स में भरकर करोड़ों रुपये के सोना को कोरियर के माध्यम से दुर्ग बस स्टैंड से मुंबई, सूरत, कोलकाता, जयपुर भेजा जा रहा था. पुलिस ने 13 करोड़ रुपयों के सोना के दस्तावेज सही पाए जाने पर उसे व्यापारी को वापस कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर दिनभर शहर में चर्चा बनी रही.

यात्री बस में 13 करोड़ का सोना: घटना शनिवार की है. नवीन ट्रेवर्ल्स की बस में 7 पैकेट पार्सल के लिए पहुंचाए गए. सभी पैकेट्स को देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे उसमें गांजा भरा हुआ है. इसका शक होने पर बस के कंडक्टर ने दुर्ग पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद बिना देर किए पुलिस बस स्टैंड पहुंची और एक पैकेट को खोला गया. पैकेट्स भूरे रंग के कवर में थे और उस पर स्वर्ण और शहर का नाम लिखा था. पैकेट्स खोले गए तो पुलिस के भी होश उड़ गए. उसमें सोना के बिस्किट और ईंटें भरी थी.

इसके बाद पुलिस ने क्या किया: एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर से मुंबई वाया दुर्ग बस द्वारा 7 बड़े पैकेट में 21 किलो सोना कुरियर के माध्यम से भेजा जा रहा था. दुर्ग बस स्टैंड में कंडक्टर ने गांजे के शक में एक पैकेट खोला. पैकेट में सोना के बिस्किट और ईंट भरी थी. बस में अफरा तफरी मच गई. बस कंडक्टर और यात्रियों ने दुर्ग पुलिस को सूचना दी. सातों पैकेट्स जब्त कर पुलिस थाने लाया गया. वहां उनका वजन किया गया. वजन करने पर 21 किलो 700 ग्राम भार निकला. जब्त सोने की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये बताई गई. मापतौल के बाद जब्ती कार्रवाई की गई. जब्त सोना के बिल मांगे गए. कुछ बिल तुरंत दिए गए. बाकी बिल सराफा व्यापारी ने रायपुर से भेजा. बिल सही पाए जाने पर सुपुर्दनामा पंचनामा बनाकर सोना वापस भेजा गया.

बस में इतनी बड़ी मात्रा में सोना भेजना बहुत बड़ी लापरवाही है. इससे पहले भी बस में सोना भेजने पर चोरी की घटना सामने आ चुकी है. लूट हो सकती है, चाकूबाजी हो सकती है. कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. इस तरह से बस में सोना का ट्रांसपोर्ट नहीं करने की मालिक को समझाइश दी गई. कागजात सही पाने पर सोना वापस किया गया. सोना कूरियर सर्विस से जा रहा था. उनके पास वैधानिक दस्तावेज है उसे चैक कर सोना वापस किया गया. कोई भी विभाग इस पर कार्रवाई कर सकता है-एसपी अभिषेक पल्लव

  1. Raipur : वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, खोडियार होटल के पास की थी चोरी
  2. Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद
  3. Raipur News: लाखों रुपये के चोरी के कबाड़ के साथ इंटर स्टेट आरोपी सहित 2 गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल: 13 करोड़ का सोना जब्त कर वापस करने पर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दुर्ग कोर्ट में वकील ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि कूरियर के जरिए 21 किलो सोना भेजना बहुत ज्यादा होता है, जब भी कोई चीज कूरियर में बुक होती है तो उसका कंनसाइनमेंट नंबर होता है, कूरियर सर्विस के नाम का भी उल्लेख नहीं है. लेकिन 13 करोड़ के सोना मिलने के मामले में इस सब चीजों के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया. डाक और कूरियर एक्ट के तहत हथियार, ड्रग्स और सोना चांदी प्रतिबंधित है. इसके नियम बनाए गए हैं. माल की पैकिंग के ऊपर उपर स्टीकर चिपका होता है, जिसमें उसके बारे में सारी जानकारी लिखी होती है. लेकिन इस मामले में बड़ी गड़बड़ी नजर आ रही है जिसकी जांच होनी चाहिए.

निश्चित रूप से 13 करोड़ रुपये का सोना मामूली बस में कूरियर के माध्यम से भेजना हैरानी करने वाली बात है. पुलिस का सराफा व्यापारी को समझाइश देना और सोना वापस कर देना कई सवाल खड़े कर रहा है.

Last Updated :May 15, 2023, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.