ETV Bharat / state

12 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एमपी के हर्राटोला जंगल में मुठभेड़

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:23 PM IST

Most wanted Naxalite Rupesh killed in MP border
एमपी के हर्राटोला जंगल में मुठभेड़

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी active member of Kanha Bhoramdev Area Committee का सक्रिय सदस्य रुपेश ढ़ेर हो चुका है. रूपेश के एमपी की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया.रूपेश अपनी टीम के साथ एमपी के जंगलों में पैठ बना रहा था ताकि छत्तीसगढ़ की पुलिस से बच सके.लेकिन एमपी पुलिस की हॉक टीम ने जंगल सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली को ढ़ेर कर दिया.

एमपी सीमा में मारा गया मोस्ट वांटेड नक्सली रूपेश

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में पुलिस की बढ़ते दबाव के कारण नक्सली कवर्धा जिले से लगे मध्यप्रदेश की जंगलों में अपने पैठ बना रहे हैं. वही एमपी पुलिस नक्सलियों की नपाक इरादों को रोकने लगातार जंगल मे सर्चिंग कर ठिकाना बनाने से रोक रही है. पिछले एक महीने में एमपी पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढ़ेर किया है.Rewarded Naxalite Rupesh killed by MP police

कहां हुई मुठभेड़ : ताजा मामला रविवार का है. मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स की टीम छत्तीसगढ़ के सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मलाजखंड थाना क्षेत्र Malajkhand police station area के ग्राम हर्रा टोला के जंगल harratola forest area में सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान बड़ी संख्या में जंगल ताक लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने नक्सली की बॉडी अपने कब्जे में ली है.

ये भी पढ़ें- कवर्धा इंदौरी हत्याकांड का खुलासा

कौन था मारा गया नक्सली : नक्सली के पास से एक बारह बोर का रायफल और कुछ जिंदा कारतूस, राशन बरामद हुआ है. मारा गए नक्सली की पहचान 12 लाख रुपए के इनामी रुपेश के रूप में हुई है. रूपेश कन्हा-भोरमदेव डिवीजन का सक्रिय सदस्य था. घटना के बाद कवर्धा पुलिस अलर्ट में है. छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.सीमा क्षेत्र के गांव में पुलिस निगरानी रख रही है.

Last Updated :Dec 19, 2022, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.