ETV Bharat / state

कवर्धा के शक्कर कारखाने में हादसा, मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, ठेकेदार पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 5:15 PM IST

कवर्धा के सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना में मजदूर की मशीन में फंसकर मौत हुई है. laborer dies in kawardha मौके पर पहुंची पंडरिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है और घटना की जांच में जुटी है. परिजनों ने ठेकेदार पर बिना सुरक्षा इंतजाम काम कराने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. kawardha sardar vallabhbhai patel sugar factory घटना के बाद मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया और ठेकेदार पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.

Death in sugar factory Kawardha
सहकारी शक्कर कारखाना

शक्कर कारखाने हादसे में मजदूर की मौत

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के बिसेसरा गांव में सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना स्थित है. laborer dies in kawardha जहां रविवार सुबह 7 बजे काम कर रहे मजदूर जेठूलाल मिरी की सायलो मशीन के पट्टे मे फंसकर मौत हो गई. laborer died after getting stuck in machine घटना की सूचना मिलने पर प्रबंधक फौरन मौके पर पहुंचे और पंडरिया पुलिस को बुलाया. Death in sugar factory Kawardha मौके पर पहुंची पंडरिया पुलिस ने शव को मशीन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

एक सप्ताह पहले आया था मजदूर: जिस मजदूर की मौत हुई है. उसका नाम श्रमिक जेठूलाल मिरी है, वह 25 साल का है और ग्राम पुसेरा का रहने वाला है, जो ठेकेदार के अंडर काम करने एक सप्ताह पहले ही आया था. मजदूर को सायलो मशीन पर काम के लिए रखा गया था. रविवार सुबह 6 बजे रोज की तरह जेठूलाल अपने शिफ्ट में काम करने पहुंचा. करीब 7 बजे सायलो मशीन से जोरदार आवाज आई. अन्य मजदूरों ने जाकर देखा, तो जेठूलाल मशीन में फंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.

बिना पंचनामा के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने से नाराजगी: घटना की जानकारी प्रबंधक को मिलने पर कारखाना के एमडी सतीष पाटिल और पंडरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल टीम के साथ पहुंचे. पंडरिया पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मौके पर बिना पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर परिजनों में नाराजगी है. परिजन ठेकेदार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कुम्हारी में मामूली विवाद पर बदमाशों का युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत



मजदूरों ने लगाया बिना सुरक्षा काम कराने का आरोप: मजदूरों ने बताया कि "कारखाना में ठेका श्रमिकों को भी काम पर रखा जाता है. ठेकेदार द्वारा काम पर रखा तो जाता है, लेकिन सुरक्षा का कोई सामान नहीं दिया जाता. फैक्ट्री में काम करने के लिए ठेकेदार को जूता, हेलमेट, दस्ताना और अन्य समान दिया जाता है. लेकिन यहां पैसा बचाने के लिए मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जाता रहा है."



अस्पताल में परिजनों के सामने किया जाएगा पंचनामा: पंडरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल ने मौके पर पंचनामा नहीं करने के आरोप में कहा कि "माहौल तनावपूर्ण होने के चलते शव को बहार निकाल कर फौरन पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. अस्पताल में परिजनों के सामने पंचनामा किया जाएगा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी." घटना के बाद संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

कारखाना प्रबंधक ने मदद का दिया आश्वासन: कारखाने के एमडी सतीष पाटिल ने कहा कि "काम के दौरान श्रमिक की हुई मौत के मामले की जांच के साथ ही संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर कराया जा रहा है. तत्कालिक सहायता के रुप मे 01 लाख रुपये दिया गया है. और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा हम दे रहे हैं."

कलेक्टर ने लिया संज्ञान: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले में गंभीरता दिखाई है. उन्होंने कारखाना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही घटना की श्रमिकों से जुड़े हेल्थ सेफ्टी सहित हर पहलू पर बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Jan 8, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.