ETV Bharat / state

जशपुर पुलिस ने किया टुल्लू पंप चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:41 PM IST

theft-accused-arrested-in-jashpur
जशपुर में टुल्लू पंप चोरी गिरोह का भंडाफोड़

जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र में टुल्लू पंप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 6 टुल्लू पंप भी जब्त किया गया है.

जशपुर : पत्थलगांव में टुल्लू पंप चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोच है. मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 6 लोग पंप चोरी और 3 आरोपी लोग चोरी का टुल्लू पंप खरीदने के आरोपी हैं.

शपुर पुलिस ने किया टुल्लू पंप चोर गिरोह का भंडाफोड़

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में आए दिन टुल्लू पंप चोरी की वारदात हो रही थी. पुलिस के मुताबिक इस चोरी के पीछे टुल्लू पंप चोर गिरोह का हाथ था, जिसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

theft-accused-arrested-in-jashpur
गिरफ्तार आरोपी

जांच अधिकारी ने दी जानकारी

जांच अधिकारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि, पत्थलगांव थाना इलाके में बीते कुछ दिनों से लोगों के घरों के कुएं सहित अन्य जगहों से टुल्लू पम्प की चोरी की घटनाएं हो रही थी. साथ ही अन्य चोरियों की वारदात भी हो रही थी. जांच अधिकारी ने बताया कि, इन चोरियों के पीछे टुल्लू पंप चोर गिरोह सक्रिय था. उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायतों को देखते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए मुखबिर लगाए गए थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की.

theft-accused-arrested-in-jashpur
जशपुर में टुल्लू पंप चोरी गिरोह का भंडाफोड़

पढ़ें: बिलासपुर: चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में टुल्लू पंप चोर गिरोह के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 6 टुल्लू पंप भी जब्त किए गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ चोरी और 3 आरोपियों के खिलाफ चोरी के सामान खरीदने के तहत मामला दर्ज किया है.

छत्तीसगढ़ में चोरी के आंकड़े-

  • कोरबा में 23 जून को पंप हाउस से 10 लाख का केबल चोरी.
  • बालोद में 17 जून को वितरण के लिए लाई गई सिलाई मशीन चोरी.
  • दुर्ग के भिलाई में 16 जून को 10 लाख 80 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर की चोरी.
  • बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में 15 जून को सोने के जेवरात सहित कई सामानों की चोरी.
  • कांकेर के सहकारिता बैंक में 15 जून को चोरी की कोशिश.
  • कोरबा में 13 जून को मजदूर के सूने घर से सोने-चांदी और अलमारी, कूलर, फ्रिज सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी.
  • रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र 12 जून को 20 लाख रुपये के गहने चोरी.
  • कोरबा में SECL के स्टोर रूम से 12 जून को तांबे की तकरीबन 25 मीटर लंबे केबल वायर की चोरी.
  • कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 10 जून को दो मोबाइल दुकानों में चोरी.
  • कोरबा में 10 जून को छप्पर तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरी.
  • जशपुर में 10 जून को प्राचीन काल की मूर्तियों और कलाकृतियों की चोरी.
  • बिलासपुर में फैक्ट्री से 7 जून को 20 हजार कीमत के सिक्के की चोरी.
  • बिलासपुर में 7 जून को सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 120 बोरी चावल और 2 बोरी चना की चोरी.
  • रायपुर में 4 जून को एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी.
  • गरियाबंद में 26 मई को मोबाइल दुकान से 8 मोबाइल, 3 पावर बैंक और 30 ईयर फोन के साथ 22 हजार रुपए नकद की चोरी.
  • बीजापुर में 24 मई को व्यापारी के घर और दुकान से आभूषण, मोबाइल फोन सहित 10 हजार रुपए नकद की चोरी.
  • जगदलपुर में 23 अप्रैल को गिटार और मोबाइल की चोरी.
Last Updated :Jul 7, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.