ETV Bharat / state

बिलासपुर: चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:47 PM IST

बिलासपुर में लगभग एक लाख 75 हजार के सामान की चोरी करने वाले बदमाशों के साथ ही पुलिस ने चोरी के सामान को खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी किए गए गहने भी जब्त कर लिए गए हैं.

Theft accused arrested in Bilaspur
बिलासपुर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: सरकंडा और तिफरा क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी और चोरी के गहने खरीदने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

theft-accused-arrested-in-bilaspur
शातिर चोर गिरफ्तार

मामला पिछले कुछ दिनों से सरकंडा क्षेत्र में हो रही चोरियों से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच करते हुए सरकंडा पुलिस ने अटल आवास में रहने वाले देवेंद्र से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला की चोरी के सामान को मुन्ना सोनी नामक एक व्यक्ति ने खरीदा है, जिसके बाद पुलिस ने खरीददार को पकड़कर उसके पास से सोने का मंगल सूत्र, सोने के कान के टॉप्स, लटकन, सोने की लॉकेट, 12 जोड़ी पायल, चांदी की कटोरी-चम्मच और चांदी के सिक्के जब्त कर लिए हैं. इसकी कीमत तकरीबन एक लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है.

theft-accused-arrested-in-bilaspur
जब्त सामान

आरोपी गिरफ्तार

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी ने सरकंडा में हुई दो चोरियों और तिफरा थाना अंतर्गत हुए एक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चोरी के गहने जब्त कर लिए गए हैं. वहीं पुलिस ने चोर सहित चोरी के माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: बिलासपुर: चोरी के मास्टर माइंड समेत एक नाबालिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

प्रदेश में कुछ दिनों से चोरी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं क्राइम का रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों से रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बने रहे. हालांकि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण तक क्राइम का ग्राफ कम हो गया था.

पढ़ें: कोरबा: पंप हाउस में हुई चोरी, 10 लाख की केबल ले उड़े चोर

छत्तीसगढ़ में चोरी के आंकड़े-

  • कोरबा में 23 जून को पंप हाउस से 10 लाख का केबल चोरी.
  • बालोद में 17 जून को वितरण के लिए लाई गई सिलाई मशीन की चोरी.
  • दुर्ग के भिलाई में 16 जून को 10 लाख 80 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरत की चोरी.
  • बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में 15 जून को सोने के जेवरात सहित कई सामानों की चोरी.
  • कांकेर के सहकारिता बैंक में 15 जून को चोरी की कोशिश.
  • कोरबा में 13 जून को मजदूर के सूने घर से सोने-चांदी और अलमारी, कूलर, फ्रिज सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी.
  • रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र 12 जून को 20 लाख रुपये के गहने चोरी का मामला.
  • कोरबा में SECL के स्टोर रूम से 12 जून को तांबे की तकरीबन 25 मीटर लंबे केबल वायर की चोरी.
  • कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 10 जून को दो मोबाइल दुकानों में चोरी.
  • कोरबा में 10 जून को छप्पर तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरी.
  • जशपुर में 10 जून को प्राचीन काल की मूर्तियों और कलाकृतियों की चोरी.
  • बिलासपुर में फैक्ट्री से 7 जून को 20 हजार कीमत के सिक्के की चोरी का मामला.
  • बिलासपुर में 7 जून को सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 120 बोरी चावल और 2 बोरी चना की चोरी.
  • रायपुर में 4 जून को एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी.
  • गरियाबंद में 26 मई को मोबाइल दुकान से 8 मोबाइल, 3 पावर बैंक और 30 ईयर फोन के साथ 22 हजार रुपए नकद की चोरी.
  • बीजापुर में 24 मई को व्यापारी के घर और दुकान से आभूषण, मोबाइल फोन सहित 10 हजार रुपए नकद की चोरी.
  • जगदलपुर में 23 अप्रैल को गिटार और मोबाइल की चोरी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.