ETV Bharat / state

जशपुर: हथियारबंद लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूटा

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:58 PM IST

जशपुर के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में रविवार की रात हथियारबंद बोलेरो सवार लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूटने का मामला सामने आया था. एल्युमिनियम और ट्रकों की कीमत एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है. पुलिस लुटेरों और एल्युमिनियम से भरे ट्रकों की तलाश कर रही है.

oot of two trucks worth 50 lakhs including aluminum of 50 lakhs in jashpur
50 लाख का एल्युमिनियम सहित 50 लाख के दो ट्रक की लूट

जशपुर: दोकड़ा चौकी क्षेत्र में रविवार की रात हथियारबंद बोलेरो सवार लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूटने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद लुटेरे दोनों ही ट्रक को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक लूटे गए एल्युमिनियम और ट्रकों की कीमत एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस लुटेरों और एल्युमिनियम से भरे ट्रक की तलाश कर रही है.

50 लाख का एल्युमिनियम सहित 50 लाख के दो ट्रक की लूट

दरअसल, ओडिशा के अंगुल से दो ट्रक एल्युमिनियम लोड करके उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे. दोनों ट्रकों में से एक ट्रक कानपुर और एक ट्रक को चंदौली जाना था. ट्रकों के दोकड़ा चौकी पहुंचने पर वहां मौजूद हथियारबंद लुटेरों ने ट्रकों को रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट करने लगे. इसके बाद लुटेरे ड्राइवर को जंगल में बांधकर फरार हो गए.

बिलासपुर: युवती से मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले हुई थी घटना

24 घंटे बीतने पर भी पुलिस के हाथ खाली
घटना के बाद जिला एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मामले में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, जो लुटेरों की तलाश में जुटी है. वहीं, इस घटना को 24 घंटे बीतने को हैं, बावजूद इसके पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. अब देखना होगा कि कब पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.