ETV Bharat / state

Jashpur News: पेड़ से गिरा लड़का, दोस्तों ने नदी में बहाया, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 2:36 PM IST

friends threw boy in river
लड़के को नदी में बहाया

Jashpur News जशपुर में दोस्तों ने डर की वजह से दोस्त के साथ ऐसा किया कि घर वालों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए.

एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तलाशी में जुटी

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक लड़का पेड़ से नीचे गिर गया. जिसके बाद हादसे से घबराये दोस्तों ने उसे नदी में बहा दिया. लड़का जब घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

क्या है घटना: मंगलवार शाम पांच आदिवासी लड़के घर से जंगल गए हुए थे. जंगल में सभी ततैया का अंडा निकालने साल के पेड़ पर छत्ते में आग लगा रहे थे. तभी उनमें से एक लड़का आकाश पेड़ में काफी ऊंचाई पर चढ़ गया. इसी दौरान पैर फिसलने से वो पेड़ से नीचे गिर गया. इस दौरान उसे सिर पर गंभीर चोट लगी. हादसे से लड़के के दोस्त डर गए. आकाश के शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर दोस्तों ने घरवालों के डर से युवक को उठाकर श्री नदी में बहा दिया और चुपचाप घर लौट आए. दूसरे दिन आकाश तिर्की के नहीं मिलने पर पिता जेम्स तिर्की ने थाने में बच्चे के गुमशुदगी की सूचना दी.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा: आकाश तिर्की के गुमशुदगी की सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस गांव पहुंची. जहां गांववालों और दोस्तों से कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने नदी में लड़के को खोजना शुरू किया.

"ततैया का अण्डा खोजने के दौरान साल के पेड़ से लड़का गिर गया था. हादसे से घबराए दोस्तों ने उसको उठाकर नदी में फेंक दिया. अभी गोताखोर नदी में 2 किलोमीटर की दूरी तक श्रीनदी पुल के नीचे तक तलाश कर रहे हैं. लेकिन नदी में पानी का बहाव काफी ज्यादा है. चट्टानों के बीच कहीं शव फंसा हो सकता है. फिलहाल शव की तलाश जारी है." - सन्दीप मित्तल, एसडीओपी

Jashpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने किया मां का मर्डर
सगे बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
Jashpur News: जशपुर जल संसाधन विभाग के कर्मचारी का वीडियो वायरल, शराब पीकर मचाया उत्पात

मंगलवार से युवक की तलाश जारी: मंगलवार की शाम से पुलिस और गोताखोरों की टीम आकाश की तलाश कर रही है. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ और गोताखोर उसकी तलाश कर रही है. गुरुवार को भी कुनकुरी पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ तलाशी अभियान में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.