सगे बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:08 PM IST

Brothers murder accused arrested

Jashpur crime news जशपुर में पुराने घर और जमीन के विवाद को लेकर सगे बड़े भाई की टांग मारकर हत्या करने वाले आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी छोटा भाई हत्या करने के बाद फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र की है.

जशपुर: Jashpur crime news पुराने घर और जमीन के विवाद को लेकर सगे बड़े भाई की टांग मारकर हत्या करने वाले आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी छोटा भाई हत्या करने के बाद फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र की है.

पुराने घर जमीन को लेकर विवाद: इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार. दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम डोभ के रहने वाले ग्रामीण गिरधारी यादव ने 17 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात करीब 9:00 बजे उसी के गांव के दो सगे भाईयों, समरू राम एवं सूरजन राम के बीच पुराना घर जमीन की बात को लेकर विवाद हो रहा था. उसी दौरान छोटा सूरजन राम ने झगड़ा विवाद कर घर के अंदर गया और टांगीया लेकर आया. टांगीया से सूरजन राम ने अपने बड़े भाई के बांया चेहरा, मुंह के पास वार कर दिया. जिससे समरू राम घायल होकर जमीन में गिर गया. जिसके बाद छोटा भाई सूरजन राम वहां से भाग गया. समरू राम की बेटी ने अपने पिता को घायल अवस्था में उठाकर खाट में लेटाया. लेकिन कुछ देर बाद समरू राम की मृत्यू हो गई.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh crime news छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग सेफ नहीं, बुजुर्गों के लिए है दूसरा असुरक्षित राज्य

आरोपी सुरजन राम को पुलिस ने झारखंड से पकड़ा: मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था और आरोपी छोटे भाई की तलाश कर रही थी. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी सुरजन राम झारखंड के सिमडेगा क्षेत्र के ग्राम परसा में छुपा हुआ है. जिसके बाद दो जिला पुलिस की टीम गठित कर झारखंड रवाना किया गया. जहां पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. वही दुलदुला पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया. उसका बड़े भाई से पुराने घर एवं जमीन की बात को लेकर हमेशा विवाद होता था. उसने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे सूरजन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.