ETV Bharat / state

जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 12:16 PM IST

elephant-dies-due-to-current
जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत

जशपुर के झिलिबेरना गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और तपकरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच में पाया गया कि जिस जगह हाथी की मौत हुई वह एक ग्रामीण की बाड़ी थी, जहां हाथी से बचने के लिए उसने बिजली के तार बिछा दिए थे.

जशपुर: जिले के तपकरा थाना के झिलिबेरना गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गांव के एक ग्रामीण ने हाथी से बचाव के लिए अपने घर की बाड़ी में बिजली के खुले तारों को बिछाकर रखा था. जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और तपकरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुनकुरी SDO अभिषेक जोगावत ने बताया कि बाड़ी में बिछे बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हुई है.

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत पर सियासी घमासान

दल से अलग होकर भटका था हाथी

SDO ने बताया कि इस गांव के निवासी रंजीत किस्पोट्टा ने अपने घर की बाड़ी में बिजली के खुले तार बिछा रखे थे. जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार की रात इस क्षेत्र में दल से अलग हो कर एक हाथी भटक गया था. हाथी भटकते हुए बाड़ी में आ गया जहां बिजली के तार बिछे हुए थे. करंट की चपेट में आने से जहां उसकी मौत हो गई.

जांच कर रही है वन विभाग की टीम

घटना की सूचना पर तपकरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी रंजीत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि करंट प्रवाहित तार बाड़ी में उसने ही लगाया था. आरोपी ने बताया कि साल 2013 से वह हाथी से बचने के लिए ऐसा करता आ रहा है. मामले में आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल तीन महीने के अंदर जिले में हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले नारायणपुर में एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई थी.

Last Updated :Jul 24, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.