ETV Bharat / state

राम भक्तों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर मनाई राम मंदिर भूमि पूजन की खुशियां

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:57 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का पूरे देश में उत्साह देखने को मिला. जशपुर में भी इसे लेकर राम भक्तों में जबरदस्त माहौल था. भक्तों ने आतिशबाजी और मिठाइयां बांटकर राम मंदिर भूमिपूजन की खुशियां मनाईं.

celebration in Jashpur
जशपुर में उत्सव

जशपुर: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन होते ही शहर सहित समूचा जिला राम की भक्ति में डूब गया. शहर में राम भक्त भगवा ध्वज लेकर सड़क में उतर आए. युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर मंदिर निर्माण के शुभारंभ का जश्न मनाया और लड्डू बांट कर उत्सव मनाया.

जशपुर में जश्न

बुधवार को पूरा शहर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. घरों में घंटी और शंख की आवाज गूंजने लगी. शहर के आदर्श बस स्टैण्ड में यश प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में जुटे युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान श्रीराम का जयघोष करते हुए युवाओं ने मिठाई बांट कर मंदिर निर्माण के शुरुआत पर अपनी प्रसन्नता जताई.

सालों से था इंतजार

यश प्रताप ने बताया कि भारत ही नहीं पूरे विश्व के हिंदुओं को सालों से इस समय का इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट के सहयोग से कानूनी अड़चनों को दूर करते हुए प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया.

VIDEO: राम भक्ति में झूमते नजर आए विधायक विकास उपाध्याय

शहर में भजन कीर्तन का दौर

मंदिर निर्माण के इस ऐतिहासिक पल को सदैव के लिए अपने मन और मस्तिष्क में बसाने के लिए शहर के मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. शहर के श्रीबालाजी मंदिर में जुटे बुजुर्ग और युवा, भक्ति रस में डूब कर झूमते रहे. यह नजारा शहर से लेकर गांव तक देखने को मिला. भक्ति की इस बयार ने उम्र, जाति और वर्ग के बंधन को तोड़ते हुए, सबको एक सूत्र में पिरो कर रख दिया.

राजधानी में धूम

पूरे देशभर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उत्साह देखने को मिला. वहीं राजधानी रायपुर में भी लोगों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां सभी राम मंदिरों में सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूधाधारी मठ में भी सुबह से ही भजन कीर्तन और आरती पूजन के आयोजन किए गए. सीमित संख्या में ही सही पर भक्तों का तांता लगा रहा. इस मौके पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी राम भजनों पर जमकर थिरके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.