ETV Bharat / state

VIDEO: राम भक्ति में झूमते नजर आए विधायक विकास उपाध्याय

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:21 PM IST

राम मंदिर निर्माण को लेकर छत्तीसगढ़ में भी जबरदस्त माहौल है. प्रदेशभर के राम मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की गई. राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ में भी विशेष तरह का पूजन किया गया. इस दौरान विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी राम भक्ति में लीन नजर आए.

vikas upadhyaya
राम भक्ति में लीन विकास उपाध्याय

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. पूरे देशभर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल है. रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है. यहां सभी राम मंदिरों में सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दूधाधारी मठ में भी सुबह से ही भजन कीर्तन और आरती पूजन के आयोजन किए गए. सीमित संख्या में ही सही पर भक्तों का तांता लगा रहा.

देखें किस तरह विधायक विकास उपाध्याय राम भक्ति में झूमते नजर आए

आज यहां पर विशेष तरीके का श्रृंगार किया गया है. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही मंदिर में रहे. पूजा अर्चना के बाद यहां पर भजन जारी है. विकास उपाध्याय भी राम भक्ति में लीन ही भजन में नाचते नजर आए. दूधाधारी मठ में आज विशेष तरह का आयोजन किया गया है. यहां पर सुबह से ही विशेष तरह की पूजा की गई. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया.

दीपावली जैसा रहेगा माहौल

छत्तीसगढ़ को श्रीराम का नौनिहाल माना जाता है. राज्यभर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर जबदरस्त उत्साह है. वहीं रायपुर में भी कई जगह भगवान राम के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. मंगलवार को विधायक विकास उपाध्याय ने बाजारों में और घर-घर जाकर लोगों को दीया बांटा था. साथ ही लोगों से घरों में दीप प्रजव्वलित करने की अपील की थी. आज राज्यभर में दीपावली जैसा जश्न देखने को मिलेगा.

पढ़ें- भूमि पूजन के बाद पीएम बोले- खुद को दोहरा रहा है इतिहास

बता दें, उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.