ETV Bharat / state

Voters Ki Baat In Janjgir Champa Assembly : जांजगीर चांपा के युवा वोटर्स का नजरिया, जानिए कैसा नेता चुनेंगे ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:23 PM IST

Voters Ki Baat छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं के साथ युवा वोटर्स भी किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार का फैसला करेंगे.ईटीवी भारत ने हर विधानसभा में जाकर युवाओं का ओपिनियन जाना.जिसमें वो युवा शामिल हुए जो पहली बार मतदन करने जा रहे हैं.Janjgir Champa Assembly

Voters Ki Baat In Janjgir Champa Assembly
जानिए क्या चाहते हैं जांजगीर चांपा के युवा ?

कैसा नेता चाहते हैं पहली बार वोट देने वाले युवा ?

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची तैयार है. जिला प्रशासन ने इस बार के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए बड़ी तैयारी की है. जिले में इस बार 7 लाख 92 हजार 4 सौ 50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 4 लाख 2 हजार 3 सौ 82 पुरुष और 3 लाख 90 हजार 47 महिला के साथ 21 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जांजगीर चांपा जिले ने पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के 35 हजार 7 सौ 11 मतदाता शामिल हैं. जांजगीर चांपा जिले में युवा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए काफी उत्साहित हैं.ईटीवी भारत ने युवाओं से जानी उनके दिल की बात

विद्यार्थियों के लिए काम करने वाले को प्राथमिकता : छात्रा सुमन पटेल ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट करने का पहली बार मौका मिला है, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पूरी प्रक्रिया को जान ली है. विद्यार्थियों के हित में काम करने वाले प्रत्याशी को वोट करने और उनकी ही सरकार बनाने की बात कह रही है. वहीं अन्य छात्राओं ने कहा कि पहली बार वोट डालने का मौका मिला है. जिसको लेकर मन में काफी उत्साह है. हम अपना वोट ऐसे प्रत्याशी को देंगे जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट की सोचे. युवाओं के लिए प्लान तैयार करके उस पर खरा उतरे.

नहीं चाहिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार : स्टूडेंट योगेश कुमार ने बताया कि इस बार उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हो गया है. वोटिंग करने का अधिकार मिलने के बाद अब इस बार स्टूडेंट के हित में काम करने वाली सरकार और विधायक बनाने के लिए वोटिंग करने को वो तैयार हैं. वहीं राहुल अग्रवाल और संजय राठौर के मुताबिक इस बार पहली बार वोट करेंगे. लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त विधायक नहीं बनाएंगे.ना ही ऐसी सरकार बनाएंगे जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें. कॉम्पिटिशन एग्जाम फेयर हो और किसी के भी साथ भेदभाव ना हो.

प्रदेश का विकास करने वाला चुनेंगे नेता : विधानसभा क्षेत्र में स्नेहा, दीपिका और सुनीता भी पहली बार मतदान करेंगी. छात्राओं की माने तो जिले के सबसे अग्रणी महाविद्यालय के जर्जर भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर और फेकल्टी की कमी से स्टूडेंट परेशान हैं. छात्राओं ने प्रदेश के सभी महाविद्यालय की दुर्दशा होने का आरोप लगाया.छात्राओं ने कहा कि इस बार वोट देकर ऐसी सरकार बनाएंगे जो युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मुहैया कराए. साथ ही प्रदेश के विकास के बारे में सोचे.

Apple Alert Phone Hacking : विपक्ष ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया, एप्पल ने कहा- हमने कोई अलर्ट जारी नहीं किया
Apple Alert Phone Hacking : एप्पल आईफोन हैकिंग मामले में सरकार ने दिए जांच के आदेश : वैष्णव
Rahul on phone hacking of political leaders: राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

पहली बार वोट डालने वाला युवा वर्ग सरकार से काफी उम्मीदें लगाए है. युवा मतदाता ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक चुनने के लिए तैयार है जो स्टूडेंट की सुने और स्टूडेंट की समस्याओं को दूर करने के लिए तैयार रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.