ETV Bharat / bharat

Rahul on phone hacking of political leaders: राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:33 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एप्पल की ओर से विपक्षी नेताओं को फोन हैकिंग को लेकर मिले नोटिस पर सरकार पर निशाना साधा. नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार की आलोचना की.

Rahul Gandhi targets modi govt on phone hacking of political leaders
राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन की ओर से 'हैकिंग' को लेकर मिले नोटिस का हवाला देकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कई विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन की ओर से 'हैकिंग' को लेकर नोटिस मिली है. उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं.

  • #WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress MP Rahul Gandhi says "...Very few people are fighting against this but we are not scared. You can do as much (phone) tapping as you want, I don't care. If you want to take my phone, I… pic.twitter.com/ioUowf4Pe8

    — ANI (@ANI) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने कहा, 'एप्पल का नोटिस आया है. ये तोते का काम है. मेरे ऑफिस में सबको मिला है. कांग्रेस पार्टी में वेणुगोपाल को मिला है, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी, सुप्रिया, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, राघव चड्डा कई लोग हैं. बड़ी लिस्ट है. ये सब ध्यान भटकाने का प्रयास है. ये (बीजेपी) आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत पैदा होती है तो आपके देश का धन उठाकर ले जाते हैं.'

  • #WATCH | Multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress leader Rahul Gandhi says, "A number of people in my office have got this message... In Congress, KC Venugopal ji, Supriya, Pawan Khera have got it too...They (BJP) are trying to distract the… pic.twitter.com/1euRYvAL6o

    — ANI (@ANI) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने मोदी सरकार का नाम लिए बगैर कहा,'आप जितनी चाहें उतनी (फोन) टैपिंग कर सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है. अगर तुम मेरा फोन लेना चाहते हो तो मैं तुम्हें दे दूंगा.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरे कार्यालय में कई लोगों को यह नोटिस मिला है.

  • #WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress MP Rahul Gandhi says "...Very few people are fighting against this but we are not scared. You can do as much (phone) tapping as you want, I don't care. If you want to take my phone, I… pic.twitter.com/ioUowf4Pe8

    — ANI (@ANI) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Targets PM Modi: राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, जाति जनगणना से डरते हैं पीएम, आदिवासी इस देश के असली मालिक

राहुल गांधी ने कहा, 'पहले, मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडाणी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है, नंबर 1 हैं अडाणी, नंबर 2 हैं पीएम मोदी और नंबर 3 हैं अमित शाह. अब हम भारत की राजनीति को हम समझ चुके हैं. और अब अडाणी जी बच नहीं सकते क्योंकि उन्हें हमने ऐसे घेरा है कि वह बच के नहीं निकल सकते हैं. इसलिए ये सब विपक्ष का ध्यान भटकाने की कोशिश है.'

Last Updated :Oct 31, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.