ETV Bharat / state

Divyang Equipment Scam: बीआरसी से नहीं बंट पाए दिव्यांगों के लिए रायपुर से आए 25 तरह के उपकरण, घोटाले की आशंका

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:08 PM IST

Divyang Equipment Scam सरकारी योजनाओं को लेकर जांजगीर चांपा में एक नए मामले का खुलासा हुआ है. रायपुर से जिले के दिव्यांगों के लिए आए उपकरणों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. हैरानी की बात है कि ये उपकरण न तो पात्र दिव्यांगों को मिले और न ही इसकी मुकम्मल तौर पर जिला मिशन अधिकारी को ही इसकी जानकारी है. मामले खुलने के बाद शनिवार को भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए.

Divyang Equipment Scam
दिव्यांगों के उपकरण को लेकर घोटाले

दिव्यांगों के उपकरण को लेकर घोटाले

जांजगीर चांपा: शिक्षा विभाग पर गड़बड़ी के आरोप लगते ही रहते हैं. कई बार ये शिकायतें झूठी भी निकलती हैं और कई बार बड़ा घपला भी निकलकर सामने आता है. इस बार जांजगीर चांपा में दिव्यांगों के उपकरण को लेकर घोटाले की बात कही जा रही. समग्र शिक्षा मिशन कार्यालय रायपुर की ओर से दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए 25 तरह के उपकरण भेजे गए. उपकरण ब्लाॅक रिसोर्स कोआर्डिनेटर कार्यालय में पहुंचे भी, लेकिन जिन्हें मिलना था, उन तक पहुंचे ही नहीं. अब जिला मिशन अधिकारी राज कुमार तिवारी ने ब्लाॅक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर्स की बैठक में सभी को भौतिक सत्यापन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

दिव्यांगों का सहायक उपकरण बेचने का आरोप: राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजना चलाई जा रही हैं. इसमें शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा मिशन के तहत 25 तरह के सहायक उपकरण दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ जांजगीर चांपा के दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके लिए दिव्यांग संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गोपाल ने ब्लाॅक रिसोर्स कोआर्डीनेटर पर दिव्यांगों के सहायक उपकरण में से कई उपकरण को बेचने और आपसी घालमेल कर दिव्यांगों का हक मारने का आरोप लगाया है.

दिव्यांगों को लिए मोबाइल, स्टिक, व्हीलचेर जैसे उपकरण समग्र शिक्षा मिशन कार्यालय रायपुर से बीआरसी को भेजे गए थे. लेकिन किसी भी बीआरसी से दिव्यांगों को उपकरण देने की सूची नहीं मिल पा रही. मुझे ऐसा लग रहा है कि दिव्यांगों को लेकर जो भ्रष्टाचार हो रहा है, कहीं यह भी उसका एक अंश बनकर न रह जाए. -राधा कृष्ण गोपाल, प्रांतीय अध्यक्ष, दिव्यांग संघ

Gothan Scheme: छत्तीसगढ़ की गौठान योजना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा: फग्गन सिंह कुलस्ते
Congress Attacks Bjp: पीएम मोदी के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बन गई है भाजपा: सुशील आनंद शुक्ला
MCB News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की सड़क



उपकरण नहीं मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई: राज्य मिशन कार्यालय से सक्ती जिला और जांजगीर चाम्पा में दिव्यांगो के लिए महंगे मोबाइल से लेकर 25 तरह के उपकरण भेजे गए. जिला मिशन अधिकारी ने उपकरण के वितरण के जानकारी की बात कही है. उन्होंने सहायक उपकरणों के भौतिक सत्यापन कराने की बात कही है.

कई ब्लाॅकों में उपकरण बंट गए हैं तो कुछ में बाकी हैं. ब्लाॅक रिसोर्स कोआर्डिनेटर्स की बैठक में सभी को भौतिक सत्यापन रिपोर्ट पेश करना होगा. यदि उपकरण है और बंटा नहीं तो कोई बात नहीं, लेकिन बंटा भी नहीं और उपकरण भी नहीं तो ये गंभीर मामला होगा. ऐसे पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. -राज कुमार तिवारी, जिला मिशन अधिकारी

जांजगीर चाम्पा और सक्ती में दिव्यांगों के सहायक उपकरणों का अब तक न बंट पाना अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. दिव्यांग संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गोपाल ने भी एक बड़े घोटाले का अंदेशा जाहिर किया है. आरोप में कितनी सच्चाई है, इसका पता तो ब्लाॅक रिसोर्स कोआर्डिनेटर्स की बैठक में सत्यापन रिपोर्ट आने पर ही लग पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.