ETV Bharat / state

मतगणना में पहली बार नारी शक्ति देगी योगदान, बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक तैयारी पूरी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:37 PM IST

Chhattisgarh Election Result 2023
मतगणना में पहली बार नारी शक्ति देगी योगदान

Women Power Contribute For First Time छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को मतगणना होनी है.इसके लिए बस्तर समेत राजनांदगांव जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है. बस्तर जिले की मतगणना में पहली बार महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. Chhattisgarh Election Result 2023

बस्तर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है. 3 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. ईवीएम से 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दल भी पूरी तरह से तैयार हैं. बस्तर जिले के तीनों विधानसभाओं में मतगणना की सारी तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी कर ली है.

सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती : तीनों विधानसभा की मतगणना 16 से 18 राउंड में पूरी होगी. हर विधानसभा की काउंटिंग के लिए कुल 14 अलग-अलग टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एजेंट भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रत्येक टेबल पर 2 एआरओ भी मौजूद रहेंगे. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम मशीन खुलेंगी.पहले राउंड की काउंटिंग के साथ ही डाक मतपत्रों के नतीजे भी एक साथ करीब 10:00 बजे के आसपास आएंगे.

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि जिस प्रकार से पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया में नारी शक्ति ने बेहतर काम किया और मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. उसे देखते हुए बस्तर जिले में पहली बार मतगणना के कार्यों के लिए महिलाकर्मियों का चयन किया गया है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दूसरे चरण का ट्रेनिंग पूरी तरह से सम्पन्न हो गई है.

'' मतगणना कार्य में शामिल होने वाली महिलाओं को पूरी जानकारी दी गई है. इस दौरान सभी सुपरवाइजर, सहायक, ऑब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 से 250 महिला मतगणना कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा काउंटिंग में किसी प्रकार का चूक ना हो इसके लिए गणित और कॉमर्स के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी.'' विजय दयाराम, कलेक्टर

कितने बजे तक आएंगे नतीजे : जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पूरी मतगणना की प्रक्रिया 18 राउंड में संपन्न की होगी. जबकि चित्रकोट विधानसभा में 17 राउंड और बस्तर विधानसभा में 16 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा. बताया जा रहा है कि बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के नतीजे शाम 4:00 तक घोषित किए जाएंगे.

हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में भी तैयारी पूरी : तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 14-14 टेबल और दो-दो टेबल डाक मत पत्र के लिए लगाया जाएगा. इसके साथ ही मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए गणना अभिकर्ताओं को जारी पास के साथ परिचय पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतगणना स्थल पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Chhattisgarh Election Result 2023
राजनांदगांव में भी मतगणना के लिए प्रशासन तैयार

काउंटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों की रहेगी तैनाती : स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम तैनात की गई है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी भी की जा रही है.3 दिसंबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू की होगी. जिसमें पहले डाक मत पत्र और उसके बाद ईवीएम की गणना शुरु की जाएगी.

बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, 2 दिसंबर को होगा फाइनल रिहर्सल, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ चुनाव में किया जीत का दावा, कांग्रेस सरकार पर लगाया कुशासन का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.