ETV Bharat / state

बस्तर के रेल रूट पर दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, इस ट्रेन से होगी शुरुआत !

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

भारतीय रेलवे ने बस्तर में रेल रूट पर विस्टाडोम कोच की सेवा नियमित तौर पर शुरू करने का फैसला (Vistadome coach facility in train on rail route of Bastar) लिया है. बस्तर में यह सेवा किस (Bastar Vistadome Coach) रेल रूट पर शुरू (Vistadome Coach in Visakhapatnam Kirandul Express Train) होगी. जानिए.

Vistadome Coach in Visakhapatnam Kirandul Express Train
विशाखापट्टनम किरंदुल एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच

बस्तर: भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ को बेहतरीन सौगात दी (Vistadome coach facility in train on rail route of Bastar) है. यहां के बस्तर में किंरदुल और विशाखापट्टनम के बीच रेल रूट पर विस्टाडोम कोच में यात्री सफर कर पाएंगे. दीपावली के बाद 25 अक्टूबर 2022 से यह कोच इस रेल रूट पर दौड़ती नजर आएगी.

विशाखापट्टनम किरंदुल रेल रूट पर दौड़ेगी विस्टाडोम कोच: भारतीय रेलवे ने विशाखापट्टनम किरंदुल एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाए जाने की घोषणा की (Bastar Vistadome Coach) है. इस ट्रेन में दो कोच विस्टाडोम कैटेगरी के लगाए जाएंगे. 25 अक्टूबर 2022 को विशाखापटनम किरंदुल एक्सप्रेस में दो विस्टाडोम कोच के साथ विशाखापटनम से किरंदुल के लिए रवाना की जाएगी. देश में पहला विस्टाडोम कोच इसी ट्रेन में 16 अप्रैल 2017 को जोड़ा गया था. उस दौरान यात्रियों ने इस कोच में सफर का बेहतरीन अनुभव महसूस किया था. किरंदुल से कोत्तावासला रेललाइन पर इसकी शुरूआत हुई थी. यह अनंतगिरी स्थित पर्यटक स्थल अरकू के बीच संलालित (Vistadome Coach in Visakhapatnam Kirandul Express Train) होता था.

बस्तर के रेल रूट पर दौड़ेगी विस्टाडोम कोच

26 अक्टूबर 2022 से होगा नियमित संचालन: 26 अक्टूबर से विशाखापट्टनम और किरंदुल के बीच अप और डाउन दोनों ट्रैक पर इसकी सेवा उपलब्ध हो पाएगी. विशाखापटनम किरंदुल एक्सप्रेस में इसका नियमित संचालन किया जाएगा. रेलवे की इस घोषणा के बाद बस्तरवासियों में काफी खुशी है. क्योंकि विस्टाडोम कोच में सफर करने का अलग मजा होता है. इस कोच को ट्रेन में शुरू किए जाने की बस्तवासी लंबे समय से मांग कर रहे (Indian Railways gift to Bastar) थे.

ये भी पढ़ें: शिमला: विस्टाडोम ट्रेन से रोमांचक सफर कर रहे सैलानी, ETV भारत से साझा किया अनुभव

पर्यटक ट्रेन से देख सकेंगे प्राकृतिक खूबसूरती: दरअसल किरंदुल और विशाखापट्टनम के बीच कई पहाड़, छोटे छोटे झरने और गुफा मौजूद है. ऐसे में अगर यात्री विस्टाडोम कोच में सफर करते हैं तो वह बस्तर की प्राकृतिक खूबसूरती को ट्रेन से अच्छी तरह देख पाएंगे. रेलवे की इस सेवा से बस्तर में पर्यटन की सुविधा बढ़ेगी.

क्या है विस्टाडोम कोच : भारतीय रेलवे में विस्टाडोम कोच ट्रेन के ऐसे डिब्बे होते हैं. जिसमें खिड़कियों की साइज काफी चौड़ी होती है. इस कोच की छतें भी कांच की होती है. पारदर्शी छत विस्टाडोम कोच का सबसे खास फीचर है. यही वजह है कि रेल यात्री जब विस्टाडोम कोच में सफर करते हैं तो उन्हें आसमान भी दिखाई देता है. वह कोच के अंदर से कोच के उपर का नजारा भी देख सकते हैं. प्राकृतिक खूबसूरती को पास से निहारने के लिए विस्टाडोम कोच बेहद खास होता है. विस्टाडोम के एक कोच में कुल 44 सीटें होती है. जो काफी आरामदायक होती है. इसके अलावा इसमें काफी जगह होता है. जिससे यात्री अच्छे से पैर फैलाकर बैठ सकता है. सीट को चारों ओर 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता है. यात्री इस कोच में बैठकर चारों दिशा की ओर देख सकता है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.