ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Congress march in protest against the Agricultural Law Bill in bastar
जगदलपुर

कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि कानून के खिलाफ जिले के सभी ब्लॉकों में पदयात्रा निकालकर कृषि कानून की कमियों की जानकारी देगी. विधायक रेखचंद जैन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

जगदलपुर : बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता कर केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही है. इस आंदोलन को बस्तर में भी पदयात्रा कर गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कांग्रेस ने कही है. कांग्रेस इस आंदोलन को बड़ा स्वरूप देने की तैयारी में हैं. कांग्रेस ने इस आंदोलन की जानकारी बस्तर के किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है.

कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है. यह तीन नये कृषि कानून भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए असंवैधानिक तरीके से पास कराए गए हैं. इस कानून में न तो एमएसपी की गारंटी है और न ही किसानों के उज्जवल भविष्य की गारंटी. कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग से कृषि क्षेत्र में भी बड़े उद्योगपति को ही लाभ मिलेगा. इस आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए कांग्रेस तैयार है. इस आंदोलन को उनके द्वारा पदयात्रा कर सभी ब्लॉक और ब्लॉक के गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें : 'आदिवासियों के हितों में ध्यान रखकर बोधघाट परियोजना होगी शुरू'

उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों को इन तीनों कानून के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाएगी. विधायक ने बताया कि यह पदयात्रा 11 फरवरी को नगरनार और 13 फरवरी को नानगुर से शुरू की जाएगी, जो अलग-अलग चरणों में जिले के सभी ब्लॉकों में पूरी की जाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.