ETV Bharat / state

Hospital Negligence In Pendra: पेंड्रा में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, बिना पोस्टमॉर्टम के शव घर पहुंचाया

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:38 PM IST

Hospital Negligence In Pendra
पेंड्रा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

Hospital Negligence In Pendra पेंड्रा में जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खुदकुशी के एक मामले में मृतक का शव बिना पोस्टमॉर्टम के शव घर पहुंचा दिया गया.

पेंड्रा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद शव को बिना पोस्टमॉर्टम के ही परिजन अस्पताल से घर लेकर पहुंच गए.

बिना पोस्टमार्टम के शव घर छोड़ा: मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के जाटादेवरी गांव के गौटियान टोला इलाके का है. जहां रहने वाले 40 साल के बृजभूषण सिंह पैकरा बीते सोमवार की रात अज्ञात कारणों से जहर खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की. घर वालों को जैसे ही इसके बारे में पता चला, वे तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां भर्ती कराया. लेकिन गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया.

Jagdalpur Crime News: जगदलपुर में दोस्त बना दोस्त का कातिल, इस वजह से ली जान
Ambikapur News: छात्रावास में पढ़ने से नाराज 11 साल की बच्ची ने की खुदकुशी
Student Suicide Case In Kanker: कांकेर के छात्रावास में छात्र की खुदकुशी का मामला, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट स्सपेंड

शव वाहन चालक ने परिजनों के साथ मिलकर घर पहुंचाई बॉडी: अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही उस समय सामने आई जब सुबह अस्पताल स्टाफ ने देखा कि फ्रीजर से शव गायब हो गया है. आनन फानन में जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि जिला अस्पताल के शव वाहन चालक ने शव को बिना किसी कार्रवाई के परिजनों के साथ लेकर मृतक के पैतृक निवास जाकर छोड़ आया. जिसके बाद घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस को दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा पुलिस की टीम जाटादेवरी पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत इस पर कार्रवाई की गई. -मनीषा रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

हालांकि मामले में लापरवाही बरतने वाले शव वाहन चालक के खिलाफ अब तक अस्पताल प्रबंधक के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated :Sep 15, 2023, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.