ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi Congress: गौरेला पेंड्रा मरवाही में चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:11 AM IST

Gaurela Pendra Marwahi Congress गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव से पहले कांग्रेस के इस एक्शन के जरिए पार्टी बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है. Chhattisgarh Election 2023

Gaurela Pendra Marwahi Congress
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस नेता निलंबित

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला कांग्रेस कमेटी ने दो कांग्रेस पदाधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया है. दोनों नेताओं पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी का आरोप है. जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला महामंत्री ने दोनों नेताओं को निलंबित कर दिया है.

जीपीएम में कांग्रेस पदाधिकारी निलंबित: अनुशासनहीनता पर लगातार जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही संवेदनशील है. इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने सोशल मीडिया प्रभारी और कांग्रेस के पदाधिकारी को कांग्रेस नेताओं पर अभद्र टिप्पणी और सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालने पर कार्रवाई की है. घनश्याम सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी और आमिर अली कांग्रेस पदाधिकारी को 1 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है.

Show Cause Notice To Congress Leaders :मरवाही विधायक को अपमानित करने का मामला, चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस
Marwahi Congress Divided : गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस दो गुटों में बंटी, भरे मंच से विधायक केके ध्रुव का विरोध
Chhattisgarh Assembly Election 2023: एक साथ कांग्रेस के 11 जिलाध्यक्षों का इस्तीफा, उम्मीदवारी की कर सकते हैं दावेदारी

इस वजह से हुई कार्रवाई: कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी ने दोनों पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिस पर दोनों पदाधिकारी ने नोटिस पर ना कोई संज्ञान लिया और ना ही उसका जवाब दिया. जिसे अनुशासनहीनता मानते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के निर्देश पर जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने दोनों कांग्रेस नेताओं को एक साल के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

केके ध्रुव पर टिप्पणी करने वालों को भी नोटिस: 1 अक्टूबर को एक निजी कार्यक्रम में मरवाही विधायक केके ध्रुव के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने वाले चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जो कांग्रेस संगठन पर चर्चा का विषय बना हुआ था. देर शाम दो कांग्रेस नेताओं पर निलंबन की कार्रवाई से अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करने का संदेश कांग्रेस ने दिया है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.