ETV Bharat / state

बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि नई साइकिल दिलाने को मजबूर हो गए SP साहब

author img

By

Published : May 28, 2021, 3:04 PM IST

एसपी ने बच्चे को दिलाई नई साइकिल
एसपी ने बच्चे को दिलाई नई साइकिल

कुल्हाड़ी घाट के रहने वाले मासूम कुबेर से गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पूछा कि मास्क क्यों पहनते हैं ? बच्चे ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए. एसपी जवाब से खुश हुए और उसकी टूटी साइकिल देखकर पूछा कि नई क्यों नहीं ले लेते ? बच्चे ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, आप दिलाएंगे क्या ? पुलिस अधीक्षक ने फौरन कुबेर को नई साइकिल गिफ्ट की और ETV भारत से बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ?

गरियाबंद: पुलिस और प्रशासन की टीम नक्सल प्रभावित कुल्हाड़ी घाट (Kulhadi Ghat) पहुंची थी. यहां शिविर लगाकर उन लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा था. अधिकारियों के समझाने पर एक ही दिन में 629 गांववालों ने टीका लगवा लिया. लेकिन इन सबके बीच एक बच्चे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हुआ यूं कि एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) की नजर ग्रामीणों से बात करते-करते टूटी साइकिल (bicycle) पर खेल रहे एक मासूम कुबेर पर पड़ी. उसने अच्छे से मास्क (Mask) लगाया था. एसपी उसके पास पहुंचे और पूछा कि मास्क क्यों लगाते हैं ? मासूम ने जो जवाब दिया, उसने एसपी का दिल जीत लिया. एसपी ने अपने पैसों से कुबेर को नई साइकिल दिलाई.

एसपी ने बच्चे को दिलाई नई साइकिल

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को अवेयर कर रहे थे. इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के कुछ बच्चे गलियों में खेल रहे थे. कुबेर के चेहरे पर मास्क देखकर एसपी ने उसे अपने पास बुलाया और कोरोना से जुड़े सवाल पूछे. अधिकारी ने पूछा कि मास्क क्यों लगाते हैं ? बच्चे ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए. इसे सबको लगाना चाहिए. ये जवाब एसपी समेत वहां मौजूद सभी अधिकारियों को पसंद आया. उन्होंने मासूम से उसका और उसके पिता का नाम भी पूछा. बच्चा सबकुछ अच्छे से बताता रहा. उसके उत्तर देने के तरीके से प्रभावित हुए पुलिस अधीक्षक ने पूछा कि साइकिल के पहिए को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं ? बच्चे ने जवाब दिया चक्का. पटेल ने पूछा कि नई साइकिल क्यों नहीं लेते? बच्चे ने कहा कि पैसे नहीं हैं. आप दिलाएंगे क्या ? ये जवाब सुनते ही एसपी ने फौरन अपने पैसों से नई साइकिल बच्चे को गिफ्ट में दी.

पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार से गरियाबंद प्रशासन ने 4 बच्चों को छुड़वाया

एसपी ने ETV भारत से की बात
एसपी भोजराम पटेल ने ETV भारत से बातचीत में पूरी बात बताई. पटेल ने कहा कि उनका बचपन भी गरीबी में बीता और कई परेशानियां झेली. वे कहते हैं हिम्मत न हारते हुए वे लगातार पढ़ाई करते रहे. प्रशासनिक सेवा में आने से पहले वे शिक्षक थे. पटेल ने बताया कि उन्होंने बच्चे से पूछा कि क्या वो पढ़ाई करेगा ? इस पर बच्चे ने हां में जवाब दिया. दूसरे बच्चों ने भी अच्छे से पढ़ाई करने का वादा उनसे किया. एसपी ने कहा कि कुबेर से मिलकर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. वे कहते हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे के जवाब देने के तरीके से वे प्रभावित हुए, वो बहुत होशियार है. नक्सल क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए, उनसे जुड़ने के लिए बात करना जरूरी है. इससे संवाद स्थापित होगा और लोग विकास की धारा से जुड़ेंगे.

जिस सड़क को नक्सलियों ने कर दिया था बर्बाद वो जवानों की सुरक्षा में फिर बनी, घर लौटने लगे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.