ETV Bharat / state

गरियाबंद: हाथियों ने चिवरी गांव में जमकर मचाया उत्पात

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:15 PM IST

elephant harmed villegers in gariaband
हाथियों का उत्पात

गरियाबंद में एक बार फिर हाथियों की धमक देखी गई है. हाथियों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल वन विभाग ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है.

गरियाबंद: हाथियों के दल ने एक बार फिर गरियाबंद में दस्तक दी है. चिपरी, आमागांव और सेमरा इलाके में फिर हाथियों की दहशत है. बीती रात सेमरा और आमागांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के दल ने सोलर बोर का पाइपलाइन तोड़ा, किसान के आंगन में रखे 10 बोरी चावल खा गए. हाथियों ने धान कूटने की मशीन भी तोड़ डाली.

हाथियों का उत्पात

वन विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है. कई गांव में मुनादी कराई गई है. वन विभाग लोगों को जंगल न जाने की समझाइश दे रहा है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल हाथियों का दल चिपरी के जंगल में मौजूद है.

सोलर पंपलाइन को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

महीने भर पहले गरियाबंद से धमतरी जिले में गया हाथी का दल फिर उसी रास्ते वापस लौट आया है. हाथी का दल बीती रात खुदुरपानी गांव से गरियाबंद जिले के आमागांव खरता इलाके में आया. हाथियों के दल ने पहले सोलर पंप के पाइप लाइन को तोड़ा. हाथियों के दल ने चावल कूटने की मिनी मिल मशीन को भी कुचल दिया. इसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए.

SPECIAL: हाथियों की मौजूदगी ने धमतरी के दर्जनभर गांवों में करा दी अघोषित शराबबंदी !

वन विभाग सतर्क

हाथियों का दल चिपरी के जंगल से होते हुए कामेंपुर की ओर बढ़ रहा है. हाथियों का यह दल जाते समय 27 हाथियों का था. चिपरी के जंगल में कुछ युवाओं ने हाथी समूह को देखा था. हाथियों के फिर से गरियाबंद जिले में प्रवेश करने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है.

बनाया जा रहा मुआवाज प्रकरण

जिन ग्रामीणों को हाथियों के दल से नुकसान हुआ है, वन विभाग उनका मुआवजा प्रकरण बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.