ETV Bharat / state

बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की मौत

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:38 PM IST

दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के दौरान 12वीं के छात्र ने हर्ष फायरिंग कर दी, इस दौरान गोली चल गई और उसके पेट में जा घुसी.जिससे एक युवक की मौत हो गई

Youth dies after being shot
गोली चलने से युवक की मौत

दुर्ग : वैशाली नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में बर्थडे के दौरान बर्थडे बॉय को बंदूक से खेलना महंगा पड़ गया. पार्टी के दौरान बंदूक से चली गोली से युवक की मौत हो गयी. युवक दोस्तों के साथ अपना 18वां जन्मदिन मना रहा था. इस दौरान लाइसेंसी बंदूक से गोली चल गई और उसकी मौत हो गयी. मृत युवक का नाम रोहन सिंह राजपूत बताया जा रहा है.

गोली चलने से युवक की मौत

अस्पताल ले जाने के दौरान ही हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक भिलाई के जवाहर नगर निवासी रोहन अपने बर्थडे में अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर पार्टी कर रहा था. इस दौरान घर में रखी अपने चाचा की लाइसेंसी बंदूक को निकालकर हर्ष फायर करने के दौरान लोड-अनलोड करते समय बंदूक से गोली चल गई. गोली उसके पेट में घुस गई. इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लहू-लुहान हालात में रोहन को रामकृष्ण अस्पताल लेकर जाने लगे. इसी दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

12वीं का छात्र था रोहन

रोहन 12वीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता जबलपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं. वहीं मृतक के चाचा धनंजय सिंह के नाम पर बंदूक है. इधर, वैशाली नगर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची पुलिस धनंजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही बंदूक जब्त कर जांच में जुट गई है. पुलिस पूरे मामले में पार्टी में शामिल दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.