ETV Bharat / state

दुर्ग टोल प्लाजा में 07 नंबर पास की गाड़ियों से होगी टोल वसूली, कांग्रेस और बीजेपी ने आंदोलन की कही बात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 7:20 PM IST

Durg Toll Plaza दुर्ग बायपास पर टोल प्लाजा में 07 नंबर की गाड़ियों से फिर से वसूली होने का नोटिस चस्पा किया गया है.जिसके खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी ने एक बार फिर आंदोलन की बात कही है.Toll collection Notice from vehicles passing number 07

Toll collection Notice from vehicles passing number 07
दुर्ग टोल प्लाजा में 07 नंबर पास की गाड़ियों से होगी टोल वसूली

दुर्ग टोल प्लाजा में 07 नंबर पास की गाड़ियों से होगी टोल वसूली

दुर्ग : दुर्ग टोल प्लाजा में भूपेश शासन के समय 07 नंबर की गाड़ियों को राजनांदगांव आने जाने में किसी तरह का टोल टैक्स नहीं लगता था.लेकिन अब एक बार फिर टोल टैक्स लेने का नोटिस टोल प्लाजा ने चस्पा कर दिया है.जिसके बाद अब कांग्रेस एक बार फिर आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की माने तो वो इस बात को लेकर सीएम से लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.

टोल प्रबंधन वसूली की कर रहा तैयारी : आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में 22 दिसम्बर से दुर्ग पासिंग सीजी 07 वाहनों से टोल टैक्स लेने का नोटिस चस्पा कर दिया गया हैं. आपको बता दें कि इस टोल नाका पर सीजी-07 गाड़ियों पर टोल वसूली को बंद करवाया गया था. तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.उस समय वसूली के विरोध में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता टोल प्लाजा में जमकर विरोध किया. इसके बाद टोल प्रबंधन ने 07 पासिंग गाड़ी को फ्री किया था, लेकिन फिर से एक बार टोल प्रबंधन वसूली शुरू करने जा रही है.

प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार है. जिसे लेकर कांग्रेस के युवा नेता आदित्य सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार में ही टोल प्लाजा का निर्माण हुआ था और अवैध तरीके से टोल वसूली की जा रही थी. लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबों का हित में कार्य करने वाली सरकार है.

''हमने जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में टोल प्लाजा का एक बड़ा आंदोलन हम लोगों ने किया था, उसके बाद टोल प्रबंधन ने 07 गाड़ियों का टोल लेना बंद कर दिया था.बीजेपी सरकार में फिर से टोल वसूली 22 तारीख से शुरु होगी.जिसके खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.''- आदित्य सिंह, नेता कांग्रेस

बीजेपी ने भी विरोध की कही बात : वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया ने कहा कि टोल वसूली शुरू होगा तो बीजेपी के लोग विरोध करेंगे. कांग्रेस के नेताओं ने फोटो छपवाकर बड़ा प्रचार किया था कि टोल वसूली बंद हो गया हैं,अब दो महीने बाद फिर क्यों वापस हो गया है. बीजेपी के नेताओं से बात किया जाएगा और इसे बंद कराया जाएगा.इसी के साथ कुम्हारी टोल प्लाजा को भी बंद करवाने के लिए आंदोलन होगा.


छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बने विधानसभा स्पीकर, सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.