ETV Bharat / state

fraud in bhilai: भिलाई में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:03 AM IST

भिलाई में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपोपियों ने शहर में कई लोगों को आसानी से लोन दिलाने का झांसा दिया और पिछले दो महीने में आठ लाख जमा करा लिए. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

fraud in bhilai
भिलाई में धोखाधड़ी

भिलाई: जरूरतमंद लोगों को लोन का झांसा देकर अपनी जेब भरने वाले आरोपियों को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंदौर से भिलाई पहुंचे थे और लोगों को कम कागजी कार्रवाई में लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे. फिन ऑर्बिट फायनेंस सर्विसेस 411 चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी में आरोपियों ने ऑफिस खोला और लोगों को अपना शिकार बनाते रहे. आरोपियों ने पिछले दो महीने में 8 लाख रुपए जमा करा लिए.

पैसे जमा करने के बाद भी लोन नहीं मिलने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस से शिकायत की सूचना पर आरोपी ऑफिस बंद कर भागने वाले थे कि स्मृतिनगर पुलिस उनके ऑफिस पहुंची और तीन लोगों को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: Durg: दुर्ग पुलिस ने खेतों में सोलर पंप और केबल वायर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने कही ये बात: स्मृति नगर थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि फिन ऑर्बिट फायनेंस सर्विसेस के नाम से 411 चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी में ऑफिस खोला गया था. लोगों से ठगी के मामले में संचालक जितेन्द्र सिंह, योगेन्द्र रविन्द्र पाटीदार और रोहित सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने आम जनता को आसानी से कम से कम कागजी कार्रवाई और किफायती ब्याज दरों पर लोन दिलाने जैसे पर्सनल लोन 50 हजार रुपए तक और ग्रुप लोन 1 लाख तक आसान किश्तों में दिलाने के नाम पर ठगी की.

आरोपियों ने पंपलेट छपवाकर अखबीर से प्रचार प्रसार कर लोगों को अपने झांसे में लिया और ठगी का शिकार बनाया. शिकायतकर्ता सुशील साहू और करीब 300 लोगों से 2 हजार से 6 हजार लेकर पिछले दो महीने में लगभग 8 लाख रुपए वसूल कर भागने की तैयारी कर रहा थे. इसी दौरान इनकी गिरफ्तारी की गई. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.