ETV Bharat / state

Bhilai latest news: सुपेला फ्लाईओवर के नीचे डेवलप होगा पार्किंग स्पेस, निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:49 PM IST

Parking space to be developed under Supela flyover
सुपेला फ्लाईओवर के नीचे डेवलप होगा पार्किंग स्पेस

भिलाई नेशनल हाइवे पर सुपेला में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्पेश डेवलप किया जाएगा. सोमवार को नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास एनएचएआई के अफसरों के साथ सुपेला घड़ी चौक पर फ्लाईओवर के नीचे स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने एनएच के अफसरों के साथ पार्किंग व्यवस्था डेवलप करने की योजना पर चर्चा की.

सुपेला फ्लाईओवर के नीचे डेवलप होगा पार्किंग स्पेस

भिलाई: निरीक्षण के दौरान एनएच के अफसरों ने सभी तकनीकी पहलुओं को भी देखा और इस पर जल्द प्लानिंग करने का भरोसा दिलाया. फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्पेस डेवेलप करने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने दिए थे.

व्यापारियों की मांग, ग्राहकों के लिए पार्किंग स्पेस मिले: सुपेला के व्यापारियों ने की मांग थी कि बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग स्पेस मिले. मौजूदा समय में बाजार में जगह की कमी के कारण पार्किंग स्पेस नहीं मिल पा रहा है. जिससे व्यापारियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. व्यापारियों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कुछ दिन पहले स्थल निरीक्षण कर यहां पर पार्किंग स्पेस डेवेलप करने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में आज नगर निगम भिलाई का आयुक्त रोहित व्यास ने एनएच के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर इस पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश अफसरों को दिया.

संडे बाजार में होती है समस्या: सुपेला के आकाशगंगा और उत्तर गंगोत्री बाजार में संडे मार्केट के कारण काफी भीड़ होती है. इस वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बाजार में पहुंचे ग्राहक यहां वहां वाहन खड़ी करते हैं. जिसकी वजह से सड़क 40 फीट की तुलना में 10 फीट रह जाती है. यदि मार्केट से हटकर पार्किंग स्पेस डेवेलप हो जाए तो यहां की समस्या सुलझ सकती है. इसी को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने कलेक्टर से मिलकर मांग रखी थी.

यह भी पढ़ें: Underbridge construction in Bhilai: आकाश गंगा और दक्षिण गंगोत्री के बीच बनेगी रेलवे अण्डरब्रिज

10 दिन में तैयार होगा सर्विस रोड: पार्किंग स्पेस के स्थल निरीक्षण पर पहुंचे रोहित व्यास ने बताया कि "फ्लाईओवर का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं इससे लगे सर्विस रोड का काम भी 10 दिन के भीतर कर लिया जाएगा. इस संबंध में एनएच के अफसरों से सार्थक चर्चा हुई है. 10 दिनों के भीतर सड़क को दुरुस्त कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.